पूर्व मंत्री वेदारम भाटी गुर्जर विद्यासभा के अध्यक्ष, एडवोकेट रामशरण नागर बने सचिव
Former minister Vedaram Bhati became the president of Gurjar Vidyasabha, Advocate Ramsharan Nagar became the secretary
Panchayat 24 : रविवार को दादरी स्थित मिहिर भोज इण्टर कॉलेज में गुर्जर विद्या सभा की बैठक में नई कार्यकारणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। गुर्जर विद्यासभा के अध्यक्ष गिरधरपुर निवासी पूर्व मंत्री वेदाराम भाटी बने है, जबकि सचिव अच्छेजा गांव निवासी एडवोकेट रामशरण नागर को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त गुर्जर विद्यासभा के अन्तर्गत संचालित अन्य कॉलेजों की कमेटियों का भी चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हो गया। सभी पदाधिकारियों के नामों का चयन दस सदस्यीय चुनाव समिति द्वारा किया गाय। समिति में एमएलसी नरेन्द्र भाटी, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, विधायक तेजपाल सिंह नागर, पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर, पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर, आदि लोग शामिल थे। इस मौके पर ईश्वर भाटी, पूर्व एमएलसी जगवीर विकल, दादरी ब्लॉक प्रमुख विजेन्द्र भाटी, मौजीराम नागर, यशवीर नागर, बिजन्द्र भाटी साकीपुर, मामराज सिंह नागर, सहित गुर्जर विद्या सभा से जुडे लगभग सैकड़ों सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बैठक में मिहिर भोज डिग्री कॉलेज की कमेटी का अध्यक्ष शफीपुर गांव निवासी धर्मवीर सिंह प्रधान को चुना गया, जबकि देवटा गांव निवासी वेदपाल सिंह भाटी को सचिव बनाया गया। वहीं मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज कमेटी का अध्यक्ष खेड़ी गांव निवासी डीपी सिंह को बनाया गया है, जबकि कठैहरा गांव निवासी श्यामवीर प्रधान को सचिव पद की जिम्मेवरी सौंपी गई है। मिहिर भोज इण्टर कॉलेज के प्रबंधक पद पर चिटेहरा गांव निवासी राजेश भाटी प्रधान को नियुक्त किया गया है, जबकि अध्यक्ष पद पर अच्छैजा निवासी एडवोकेट चरणजीत सिंह नागर को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा बालिका इण्टर कॉलेज की कमेटी के अध्यक्ष पद पर बादलपुर गांव निवासी सतीश नम्बरदार को नियुक्त किया गया है, जबकि प्रबंधक पद की जिम्मेवारी रिठौरी निवासी एडवोकेट दिनेश भाटी को सौंपी गई है। इसके गुर्जर विद्यासभा द्वारा संचालित मिहिर भोज आईटीआई के प्रबंधन के पद पर चिटेहरा गांव निवासी एडवोकेट सत्यवीर भाटी को नियुक्त किया गया है, वहीं अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी नईबस्ती निवासी राधाचराण भाटी को सौंपी गई है।
पिछले 6 साल से कार्यकारणी में बने सदस्यों को नहीं दिया गया मौका 7
गुर्जर विद्या सभा के चुनाव में संस्थान की विभिन्न कमेटियों में पिछले 6 साल से कार्य कर रहे किसी भी सदस्य को इस बार गुर्जर विद्यासभा ने कार्यकारणी एवं कमेटियों का पदाधिकारी नहीं बनाया है। विद्यासभा ने यह निर्णय नए सदस्यों को मौका देने के लिए किया है। विद्यासभा का कहा है कि कार्यकारणी में शामिल हुए नए लोगों को विद्यासभा से जुड़े अनुभवी सदस्यों का सहयोग मिलता रहेगा।
नई कार्यकारणी के सामने मौके और चुनौतियां
गुर्जर विद्या सभा की नवनियुक्त कार्यकारणी एवं कमेटियों के सामने गुर्जर विद्या द्वारा संचालित मिहिर भोज इण्टर कॉलेज, मिहिर भोज बािलिका इण्टर काॅलेज, मिहिर भोज पीजी कॉलेज, मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज और मिहिर भोज आईटीआई काॅलेज के लिए बेहतर सेवाएं मुहैया कराने, छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण की व्यवस्था, नई एजूकेशन पॉलीसी के तहत शिक्षण संस्थानों को ढालने का मौका होगा, वहीं शिक्षण संस्थानों में लगातार कम हो रही छात्रों की संख्या को बढ़ाना, आयोग और विवि द्वारा जारी नई गाइडलाइनों को पूरा करना, शिक्षण संस्थानों को निजी स्कूलों एवं कॉलेजों से प्रतिस्पर्धा में बेहतर बनाने, छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने और आईटीआई से पास आउट छात्रों के लिए कॉलेज प्लेसमेंट के लिए निजी कम्पनियों को तैयार करने की चुनौतियां भी हैं।