यमुना एक्सप्रेस-वे चर चलती गाड़ी में लगी आग, बाल बाल बची चालक की जान
Fire in Yamuna Expressway variable moving vehicle, driver's life narrowly saved
Panchayat24 : यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार शाम एक कार में अचानक आग लग गई। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मामला ईकोटेक-वन कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार बदायूं निवासी दुर्गपाल मंगलवार शाम लगभग 8:30 बजे कार में सवार होकर यमुना एक्स्प्रेस-वे के रास्ते नोएडा से आगरा की ओर जा रहा था। अचानक गौतम बुद्ध नगर के गेट संख्या दो के सामने पहुंचते ही कार में आग की पलटे उठने लगी। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरन्त कार को सड़क किनारे लगाकर अपनी जान बचाई। जल्द ही कार में ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस का मानना है कि जांच के बाद ही आग के कारणों का पता लग सकेगा। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है।