अतिक्रमण खुल्लम खुल्ला : नहर पर कब्जा कर बना दिया नाली, सिंचाई विभाग और प्रशासन अंजान
Encroachment blatantly : Captured the canal and made the drain, the irrigation department and the administration unknown
Panchayat 24 : हम लोगों ने अभी तक जमीन पर अतिक्रमण तथा अवैध तरीके से कब्जा करने के ही मामले देखे हैं। लेकिन एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां नहर की धारा का ही अतिक्रमण किया जा रहा है। नहर की चौड़ाई को घटाकर उसे संकरा किया जा रहा है। यह सारा खेल दूर दराज के क्षेत्र में नहीं, बल्कि दादरी नगरापालिका से होकर गुजरने वाली नहर के साथ हो रहा है। यहां से महज 300 से 400 मीटर की दूरी पर दादरी तहसील का कार्यालय स्थित है। यहां समस्या समाधान के लिए हर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहते हैं। इसके बावजूद नहर का अतिक्रमण कर नाली बनाए जाने पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सिंचाई विभाग के बुलन्दशहर खण्ड गंगाानहर क्षेत्र के अन्तर्गत दादरी के बढ़पुरा गांव से निकलकर एक नहर दादरी से होकर गुजरती है। यह नहर दादरी नगरपालिका कार्यालय के पश्चिम दिशा से होकर बहती है। इसकी पूर्वी दिशा पर दादरी नहर बाइपास का निर्माण किया गया है, जबकि पश्चिमी, दक्षिण पश्चिमी और दक्षिण दिशा में स्थित पटरी को पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया है। हालात यह है कि लगभग 16 से 20 फीट चौड़ी नहर को मिट्टी और कूडा करकट डालकर अतिक्रमण कर लिया गया है।
नहर की पटरी का का अंधाधुंध अतिक्रमण
नहर की पश्चिम, दक्षिण पश्चिमी और दक्षिण दिशा में स्थित नहर की पटरी का स्थानीय लोगों ने बुरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया है। कई स्थानों पटरी को पूरी तरह कब्जा करके मकान बना लिए गए हैं। कई स्थानों पर कालोनियां काटी जा रही है। नहर की मूल पटरी को कब्जा करके रास्ते को कब्जा कर लिया गया है। लेकिन लोगों द्वारा जब रास्ते को कब्जा करने का विरोध हुआ तो पटरी की जमीन की पूर्ति के लिए नहर में कूडा करकट तथा मिट्टी डालकर किया जा रहा है। इससे नहर की मुख्य धारा को छोटा वर्तमान में बहुत कम रह गई है।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई के कार्याल से इस बारे में जानकारी करने का प्रयास किया गया। कहा गया कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जाएगी। यदि वास्तव में नहर की मुख्य धारा और पटरी का अतिक्रमण किया गया है तो मामले में यथा संभव कार्रवाई की जाएगी।