लावारिस अवस्था में मिला शव, चोट के निशान, हत्या की आशंका
Dead body found in unclaimed condition, injury marks, fear of murder
Panchayt24 : आमका रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का मंगलवार सुबह लावारिस अवस्था में शव पड़ा हुआ मिला। शव पड़ होने की सूचना पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों का कहना है कि व्यक्ति के शरीर पर चोट के निशान हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या कर शव को यहां डाला गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला दादरी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों नेसूचना दी कि आमका रोड़ के पास झाडियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार व्यक्ति के शरीर पर जो चोट के निशान हैं, उससे प्रतीत होता है कि शराब के नशे में वह सड़क पर गिरा है जिससे चोट लगी है।