कोलकाता की घटना के विरोध में दादरी प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन ने चिकित्सा प्रतिष्ठानों को बंद रखा, निकाला मार्च
Dadri Private Medical Association kept medical establishments closed and took out a march in protest against the Kolkata incident

Panchayat 24 : कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार के बाद निर्मम हत्या की घटना में पूरे देश के चिकित्सकों में भारी रोष है। घटना के विरोध में इंडियान मेडिकल एसोसिशन के आहवान पर देश भर के चिकित्सकों एवं पेरा मेडिकल स्टॉफ ने विरोध प्रकट किया। दादरी प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस क्रम में शनिवार को अपने चिकित्सा प्रतिष्ठानों को बंद रखा। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया। महिला चिकित्सक के साथ हुई इस क्रूर घटना के विरोध में मार्च निकाला और सरकार से न्याय की मांग की। एसोसिएशन ने चिकित्सकों के साथ लगातार बढ़ रही हिंसक वारदातों पर चिंता भी व्यक्त की। इस दौरान दादरी के सभी चिकित्सा प्रतिष्ठाानों से जुड़े चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।
दादरी प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष के के शर्मा ने कहा कि कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ हुई क्रूर एवं जघय घटना से समाज को हिलाकर रख दिया है। देश के चिकित्सक एवं चिकित्सा पेशे से जुड़े हुए लोग इस घटना के बाद सदमे में हैं। उन्होंने कि दादरी प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन इस विभत्स घटना को कारित करने वाले लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग करती है। एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि एक चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टॉफ पूरे समर्पित भाव से रोगियों के स्वस्थ्य होने हर संभव प्रयास करता है। इसके बावजूद पिछले कुछ समय से चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों के प्रति हिंसा की घटनाएं सामने आई है। यह चिंता का विषय है।
एसोसिएशन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश के सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकी स्टॉफ की सम्पूर्ण रूप से सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। यदि चिकित्सा पेशे से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति के साथ कोई घटना घटती है तो तुरन्त मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए। संबंधित को हर तरह की सहायता मुहैया कराई जाए। एसोसिएशन ने सरकार से कठोरतम कानून बनाए जाने की भी मांग की जिससे कि कोलकाता जैसी घटना की देश में पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर डॉ प्रीति नागर, डॉ जे एस चौबे, डॉ छाया, डॉ मंजू सिद्धार्थ, डॉ सुनील अवाना, डॉ जयवीर सिंह, डॉ संजय नागर और डॉ राखी वर्मा उपस्थित रही।