सेंट्रल नोएडा जोन

सावधान : नोएडा में गन्‍ने के जूस में थूक मिलाने के खेल का खुलासा, दो गिरफ्तार, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Caution: The game of mixing spit in sugarcane juice exposed in Noida, two arrested, know what is the whole case?

Panchayat 24 : सावधान, कहीं आप भी तो घर के बाहर के खाद्य पदार्थों को शुद्ध और ताजा समझकर सेवन तो नहीं कर रहे हैं। यदि ऐसा है तो सावधान हो जाए। हो सकता है कि शुद्ध और ताजा की आड़ में आपको थूक डालकर खाद्य अथवा पेय पदार्थ दिया जा रहा हो। जी हां, नोएडा में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। यहां गन्‍ने के जूस में थूम मिलाकर बेचने जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला सेंट्रल नोएडा जोन स्थित फेज-3 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार फेज-3 कोतवाली क्षेत्र स्थित सेक्‍टर-121 की क्लियो काउंटी हाऊसिंग सोसायटी में रहने वाले क्षतिज गुप्‍ता बीते शनिवार देर शाम अपनी पत्‍नी के साथ घर से निकले थे। गढ़ी चौखंडी गांव के पास एक गन्‍ने का जूस बेचने वाले एक काउंटर के पास दोनों रूके। दोनों ने गन्‍ने का जूस बनाने का ऑर्डर दिया। आरोप है कि गन्‍ने का जूस परोसते समय गन्‍ने के जूस में एक व्‍यक्ति ने थूक दिया। इसी जूस को ले जाकर क्षतिज और उसकी पत्‍नी को परोस दिया। लेकिन गन्‍ने का जूस बेचने वाले की इस घिनौनी हरकत को क्षतिज ने देख लिया। उन्‍होंने आरोपी से इस बारे में पूछा तो वह अभद्रता करने लगा। शोर सुनकर आपास के लोग भी मौक पर एकत्रित हो गए। मौका पाकर वह वहां से भाग खड़ा हुआ। आरोपी के साथी को भीड़ ने पकड़ लिया। डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मुख्‍य आरोपी की पहचान जमशेद खान और उसके सहयोगी की पहचान साहेब आलम के रूप में हुई है। दोनों आरोपी उत्‍तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। ू

थूक वाली मसाज का वीडियो हुआ था वायरल 

बता दें कि नोएडा में प्रकाश में गन्‍ने के जूस में थूक मिलाने वाली घटना के प्रकाश में आने से पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक सैलून कर्मचारी चेहरे की मसाज करा रहे युवक के चेहरे पर थूक से मसाज करने का मामला प्रकाश में आया है। यह सारी घटना सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पीडित युवक को वीडियो देखकर इस बारे में पता चला। यह वीडियो उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के नअुसार मूलरूप से उन्‍नाव निवासी पंडित आशीष कुमार लखनऊ स्थित पृ‍थ्‍वीपुराम स्थित कृष्‍णा पीजी की एक कैंटीन में काम करता था। आरोप है कि पीजी में ही एक सैलून है। सैलून पर वह बीते मंगलवार को शेविंग तथा चेहरे की मसाज कराने गया था। शेविंग के बाद सैलून कर्मचारी मोहम्‍मद जैद ने अपने हाथों पर थूककर उसके चेहरे की मसाज करने लगा। उसने ऐसा कई बार किया। शनिवार को यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो देखकर पीडित ने विरोध किया तो सैूलून कर्मचारी मोहम्‍मद जैद ने उसको धमकाया। इसके बाद पीडत ने सुशांत गोल्‍फ सिटी कोतवली में शिकायद दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button