जेवर विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर तक पहुंची अग्निपथ की आग, युवाओं ने जेवर में यमुना एक्‍सप्रेस-वे किया जाम

Agneepath fire reached Gautam Buddha Nagar, youth blocked Yamuna Expressway in Jewar

Panchayat 24 : केन्‍द्र सरकार की सेना में शॉर्ट टर्म भर्ती योजना अग्निपथ के बाद देश भर में पिछले तीन दिनों से जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन की यह आग अब गौतम बुद्ध  नगर में दस्‍तक दे चुकी है। शुक्रवार को युवाओं ने जेवर में यमुना एक्‍स्‍प्रेस-वे पर जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर दोनों और का आवागमन अवरूद्ध हो गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और युवाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर प्रदर्शन जारी है। वहीं, एक्‍सप्रेस-वे के दोनों ओर वाहनों की लम्‍बी लाइन लगी है।

दरअसल, जेवर क्षेत्र में युवाओं में सेना में भर्ती होने का भारी उत्‍साह रहा है। यहां से बड़ी संख्‍या में युवा सेना में शामिल होते रहे हैं। पिछले कई सालों से सेना में कोई भी नई भर्ती नहीं होने से युवाओं में भारी निराशा का माहौल था। कई युवा सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे थे, लेकिन अवसर नहीं मिलने से उनकी आयु सीमा पूरी हो गई। वहीं केन्‍द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के मन में भारी गुस्‍सा है। युवाओं का कहना है कि सरकार केवल युवाओं की जवानी का ही प्रयोग करना चाहती है। इसके बाद उनके भविष्‍य से सरकार मुंह मोड़ना चाहती है। इतना ही नहीं युवाओं के मन में इस योजना को लेकर कई तरह की आशंकाए है। देश भर में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन से जेवर क्षेत्र के युवाओं का भी धैर्य जवाब दे गया। वह भी केन्‍द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कूद पड़े और यमुना एक्‍सप्रेस-वे पर हंगामा करते हुए आवागमन ठप कर दिया।

बिहार से शुरू हुए, देश भर में फैला

दरअसल, केन्‍द्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध सबसे पहले बिहार से शुरू हुुआ। बिहार के आरा, मुजफ्फफरपुर,नवादा सहित कई जिलों में भारी विरोध हुआ। ,युवाओं द्वार सड़कों और हाइवे पर जमकर बवाल किया। टायरों में आग लगा दी। इतना ही नहीं रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया। अभी तक बिहार में ट्रेनों में आग लगाई जा रही है। समाचार मिलने तक समस्‍तीपुर में भी ट्रेन में आग लगाई गई है।

उत्‍तर प्रदेश में भी भारी विरोध प्रदर्शन

अग्निपथ के विरोध में उत्‍तर प्रदेश में भी कल से लगातार भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लगभग दो दर्जन शहर इसकी जद में आ चुके है। आज वाराणसी मे युवाओं ने सड़क पर उतरकर वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। दिल्‍ली एनसीआर में कई अन्‍य स्‍थानों पर विरोध देखा गया है।

Related Articles

Back to top button