Panchayat24 : मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार सात साल एक एक मासूम अपने परिवार के मुदादगढ़ी गांव में रहती है। बीती 20 जून को वह घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला महीश मासूम को बहलाफुसलाकर अपने साथ छत पर ले गया। यहां आरोपी ने बच्ची के साथ घिनौनी घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।