यमुना प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर कराया 25 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त
Yamuna Authority got the land worth 25 crores encroachment free by running a bulldozer
Panchayat24 : यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर बुधवार को जमकर गरजा। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण पर कार्रवाई कर प्राधिकरण अधिसूचित लगभग 25 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। के विशेष कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। प्राधिकरण की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह किसी भी तरह की जमीन की इस क्षेत्र में खदी फरोख्त न करें। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होंगे।
क्या है पूरा मामला ?
यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगतार शिकायत मिल रही थी कि मथुरा जिले में प्राधिकरण की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। कुछ लोग प्राधिकरण की जमीन पर बिना अनुमति के कॉलोनी काट रहे हैं। प्राधिकरण की एक टीम ने मौके पर जाकर इन शिकायतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी शिकायतें सही साबित हुई। बुधवार को मथुरा जिले की मांट तहसील के मितराना और पानीगांव बांगर गांवों में अतिक्रण हटाने को लेकर अभियान चलाया। इस दौरान प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, परियोजना विभाग के अधिकारी, भूलेख विभाग के अधिकारी तथा मथुरा पुलिस मौके पर मौजूद थी। कई घंटे चली इस कार्रवाई में 50 हजार वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिसकी बाजार कीमत लगभग 25 करोड़ बताई जा रही है।
इस अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई
बुधवार को प्राधिकरण की कार्रवाई में यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट से 92 किमी दूर अवैध निर्माण पर कार्रवाई हुई। यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर बने शराब का देशी ठेका, अंग्रेजी शराब का ठेका, शर्मा फैमिली ढाबा, ब्रजवासी भोजनालय और पंजाबी फैमिली भोजनालय को गिरा दिया गया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन में लगभग 4 हेक्टेयर जमीन मितराना और 3 हैक्टेयर जमीन पानी गांव में स्थित है।