अन्य राज्य

कांग्रेसी नेता और सिंगर सिद्धु मूसेवाला की हत्‍या में क्‍यों आ रहा है लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग कनेक्‍शन ?

Why Lawrence Bishnoi gang connection is coming in the murder of Congress leader and singer Sidhu Musewala?

Panchayat24.com : पंजाब में कांग्रेसी नेता और सिंगर सिद्धु मूसेवाला की कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े अंधाधुंध गोलियां बरसाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तुरन्‍त करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हमला AK-47 से हुआ था। हमले में उनके दो साथी भी घायल हो गए। घटना के बाद पंजाब में हड़कम्‍प मच गया है। वहीं पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर भी चारों ओर से राजनीतिक हमले शुरू हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पंजाबी गायक अर्शदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला अपने निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ काले रंग की थार जीप में सवार होकर जब गांव जवाहरके जा रहे थे। गांव के करीब पहुंचते ही पीछो से आ रही स्‍कार्पियों और बोलेरों कार सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया उससे प्रतीत हो रहा है कि इसे योजनाबद्ध तरीके से रेकी करके अंजाम दिया गया है। हमलावर एके 47 और पिस्‍टल से लैस थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान अपराधियों ने लगभग 12 राउंड गोलियां चलाई। गोलियाें की आवाज सुनकर आसास के लोगों ने घरों के दरवाजे भी बंद कर लिए थे। सिद्धु की मौत की पुष्टि के बाद ही हमलावर वहां से गए।

कौन है सिद्धु मूसेवाला ?

वह पंजाब के मनसा जिले के मूसवाला गांव के रहने वाले थे। पिता सेना से रिटायर्ड अधिकारी है तो मां गांव की सरपंच है। उन्‍हाेंने इलैक्ट्रिकल इं‍जीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसी दौरान सिंगिंंग का शौक लगा और कनाडा चले गए। उनकी सिंगिंग से विवादों का करीब का नाता रहा है। यहा तक की उन्‍हें जेल भी जाना पड़ा।

बाद में उन्‍होंने राजनीति में अपनी किस्‍मत आजमाने का फैसला किया। साल 2021 में कांग्रेस के तत्‍कालीन प्रदेश अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु ने उन्‍हें कांग्रेस ज्‍वाइन कराई। पार्टी ने मनसा से जीते हुए विधायक नजर सिंह मनशाहिया के स्‍थान पर सिद्धु मुसवाला को टिकट दिया। लेकिन आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने उन्‍हें चुनाव हरा दिया। विजय सिंगला को हाल ही में भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त होने के कारण मंत्री पद से बर्खास्‍त किया गया था।

एक दिन पूर्व ही प्रदेश सरकार ने हटाई थी सुरक्षा

पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने एक दिन पूर्व अर्थात शनिवार को सिद्धु मुसवाला की सुरक्षा हटाई थी।  बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टर्स से धमकी मिल रही थी। मूसेवाला के पास पहले 8 से 10 सुरक्षाकर्मी थे, जिन्हें घटाकर पहले 4 किया गया। शनिवार को सरकार ने उनके पास सिर्फ 2 ही गनमैन छोड़े थे। हत्या के वक्त यह दोनों भी उनके साथ नहीं थे। हालांकि गैंगस्‍टर से धमकी मिलने की बात पर पुलिस चुप्‍पी साधे हुए हैं।  सुरक्षा हटाने को लेकर भगवंंत मान सरकार पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। भाजपा, अकाली दल और कांग्रेस घटना के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्‍मेवार ठहरा रही हे।

सिद्धु मुसवाला का क्‍या है लॉरेंस बिश्‍नोई कनेक्‍शन ?

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेवारी ली है। उन्होंने यह जानकारी अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो मूसेवाला की हत्या विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिए की गई है। गैंगस्टर बिश्नोई के साथी रहे मिड्‌डूखेड़ा का मोहाली में कत्ल कर दिया गया था। इसमें सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर का नाम सामने आया था। इसके बाद मैनेजर ऑस्ट्रेलिया भाग गया था।  इसमें लॉरेंस बिश्नोई और लक्की पटियाल का नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि गोल्‍डी बरार ने यह भी कहा है कि उसके भाई गुरूलाल बरार की हत्‍या भी सिद्धु मुसेवाला ने कराई थी, लेकिन अपने पहुंचके चलते वह बच निकला था।

Related Articles

Back to top button