उत्तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश में सर्तकता : जुमा की नमाज पर ड्रोन से होगी चप्‍पे चप्‍पे पर होगी नजर, 132 कम्‍पनी PAC और 10 कम्‍पनी CAPF रहेगी तैनात

Vigilance in Uttar Pradesh: Drones will be monitored on Friday prayers, 132 company PAC and 10 company CAPF will be deployed

Panchayat24 : उत्‍तर प्रदेश में जिस तरह से बीते दो शुक्रवार को नामाज के बाद प्रदेश में जमकर बवाल काटा गया उसके बाद पुलिस तथा प्रशासन कल होने वाली नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से सम्‍पन्‍न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रशासन की ओर से हर स्‍तर पर सभी तैयारिंया पूरी कर ली गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश भर में 132 कम्‍पनी पीएसी और 10 कम्‍पनी सीएपीएफ तैनात की जाएगी। चप्‍पे चप्‍पे पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडीजी लॉ एंंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी जोन के एडीजी, आईजी रेंज से लेकर थाना प्रभारी और चौक प्रभारियों तक को सख्‍त हिदायद दी गई है। सभी धर्म गुरूओं से चर्चा कर शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने की बात कही है। सोशल मीडिया की पूरी तरह से मोनेटरिंग की जा रही है। अफवाह फैलने वालों से सख्‍ती से निपटा जाएगा। सीसीटीवी कैमरों और वीडियो ग्राफी की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था की गई है। ड्रोन सर्वे किया जा रहा है। एडीजी ने कहा कि मीडिया पर किसी धर्म पर अमर्यादित टिप्‍पणी पर पूरी तरह प्रतिबंध है। बरेली में प्रस्‍तावित प्रदर्शन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया गया है।

पिछले दो शुक्रवारों को इन जिलों में हो चुके हैं दंगे

बता दें कि पिछले दो रविवारों को उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज, सहरानपुर, कानपुर, अंबेड़करनगर, मुरादाबाद, हाथरस और फिरोजाबाद में दंगे हो चुके हैं। पुलिस इन दंगों में अभी तक लगभग 357 दंगाईयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रयागराज, सहारपुर आदि जिनों में दंगाईयों के घरों पर बुलडोजर भी चलाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button