कम्पनी स्टॉफ की मदद से करते थे रेडीमेट कपड़ो की चोरी, 17 बंडल कपड़ों सहित गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
Used to steal readymade clothes with the help of company staff, 3 gang members arrested including 17 bundles of clothes
Panchayat24 : नोएडा फेस-2 कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में स्थित एक रेड़ीमेड कपड़ो की कम्पनी से कपड़े चोरी करने वाले गिरोह के 17 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए कपड़ों के तीन बंडल भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी कम्पनी के स्टॉफ की मदद से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। बरामद कपड़े की कीमत 2.50 लाख रूपये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार फेस-2 क्षेत्र में गारमेंट रिचा ग्लोबल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी स्थित है। कम्पनी के एचआर मैनेजर रितेश कौशिक ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी ने कम्पनी से 17 बंडल गारमेंट कपड़े कम्पनी से चोरी कर विजय नामक एक कबाड़ी को बेच दिए। पुलिस ने चोरी का 17 बंडल कपड़ा विजय कबाड़ी के ट्रक से बरामद कर लिया है। बरामद कपड़े की कीमत 2.50 लाख रूपये है। पुलिस ने मौके से धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी निवासी फरीदाबाद राजेश कुमार तिवारी निवासी सीतापुर और अमित कुमार निवासी औरेया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार धर्मेन्द्र कम्पनी में कर्मचारी था जबकि रजनीश कुमार तिवारी कम्पनी में सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता था। दोनों कम्पनी में ही रह रहे थे। जबकि तीसरा आरोपी अमित हबीबपुर गांव में किराए पर रह रहा था।