उत्तर प्रदेश

लक्ष्‍मी सिंह के नेतृत्‍व में गौतम बुद्ध नगर बनी प्रदेश की नंबर वन पुलिस कमिश्नरी, जानिए क्‍या है पूरा मामला

Under the leadership of Lakshmi Singh, Gautam Buddha Nagar became the number one police commissionerate of the state, know the whole matter.

Panchayat 24 : पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह के नेतृत्‍व में गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी की शान में एक और तमगा जुड़ गया है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी को मुख्‍यमंत्री दर्पण डेश बोर्ड में पूरे उत्‍तर प्रदेश में पहला स्‍थान मिला है। गौतम बुद्ध नगर में विभिन्‍न अपराधों को सफलता पूर्वक नियंत्रित करने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरी को ए प्‍लस की रैंक प्राप्‍त हुई है। वहीं, प्रदेश के सभी जिलों में गौतम बुद्ध नगर पुलिस को दसवां स्‍थान हासिल हुआ है।

इन क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण में किया सराहनीय काम 

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट को डॉयल 112 पीआरवी रेस्पांस टाइम, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई, अग्नि दुर्घटनाओं में नियंत्रण, अग्नि सुरक्षा एनओसी जारी, पुलिस अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत की गयी कार्रवाई,  चरित्र प्रमाण पत्र, सीसीटीएनएस के अन्‍तर्गत कार्रवाई, महिलाओं से दुष्कर्म के सम्बन्ध में अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई, कर्मचारी सत्यापन, गुंडा एक्ट के अंतर्गत की गयी कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गयी कार्रवाई, पॉक्सों एक्ट के अंतर्गत की कार्रवाई,  पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुरोध पूर्ण, प्रोसिजन रिक्वेस्ट, प्रोटेस्ट अथवा स्ट्राइक रिक्वेस्ट और एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई के लिए गौतम बुद्ध नगर को यह सम्‍मान प्राप्‍त हुआ है।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस को मिलेगा नैतिक समर्थन

मुख्‍यमंत्री डेश बोर्ड पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस पुलिस के प्रदर्शन को अव्‍वल दर्जे का आंका गया है। इससे गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट को और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नैतिक समर्थन मिलेगा। वहीं, इससे जतना के बीच पुलिस की छवि भी सुधरेगी। पुलिस पर जनता का भरोसा बढ़ेगा। इस उपलब्धि के बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने जारी किए गए प्रेस नोट में कहा है कि जनता की सुरक्षा के लिए अधिक सुरक्षित और पुलिस तथा जनता के बीच बेहतर तालमेल के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button