उत्तर प्रदेश

प्रयागराज कुम्‍भ से गौतम बुद्ध नगर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस हुई हादसे का शिकार, दो महिलाओं की मौत, 25 घायल

A bus full of devotees returning from Prayagraj Kumbh to Gautam Buddha Nagar met with an accident, two women died, 25 injured

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर के लिए दुखद खबर आ रही है। प्रयागराज में कुम्‍भ स्‍नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी निजी बस हादसे का शिकार हो गई है। तेज रफ्तार बस डंपर से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए सैफई आयुर्विाज्ञान विश्‍वविद्यालय लाया गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। घायलों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग नोएडा के रहने वाले हैं।
क्‍या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्‍टर-128 से एक निजी बस में सवार होकर लगभग 25 से 30 लोग प्रयागराज कुम्‍भ स्‍नान के लिए गए थे। सोमवार तड़के प्रयागराज से कुम्‍भ स्‍नान कर लौट रहे सभी श्रद्धालु आगरा-कानपुर एक्‍सप्रेस-वे के रास्‍ते वापस नोएडा लौट रहे थे। इटावा के करीब बस एक डंपर से टकरा गई। घटनास्‍थल पर चीख पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। सूचना पाकर पुलिस एवं राहत बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल लोगों को सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्‍वविद्यालय में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान नोएडा की रहने वाली मीरा (55) और नीलू (35) निवासी नोएडा सेक्‍टर-128 को चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दर्दनाक हादसे की मुख्‍य वजह बस चालक को नींद की झपकी को माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button