उत्तर प्रदेश

जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेंगे उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा के दो रेलवे स्‍टेशन, लोगों के लिए रेल और हवाई सफर के विकल्‍प होंगे मुहैया

Two railway stations of Uttar Pradesh and Haryana will be connected to Jewar Airport, rail and air travel options will be available to the people.

Panchayat 24 : जेवर में निर्माधीन नोएडा एयरपोर्ट को मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाने के लिए यहां पर मेट्रो, रेपिड रेल, लोकल एवं अंतर्राज्‍यीय बस स्टेशन और रेलवे से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। तेजी से इनके निर्माण पर काम चल रहा है। एयरपोर्ट को आसपास के जिलों के रेलवे स्‍टेशनों से जोड़ने की दिशा में भी काम चल रहा है। इस दिशा में उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा के एक रेलवे स्‍टेशन को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्‍त उत्‍तर प्रदेश का रेलवे स्‍टेशन जंक्‍शन में तब्‍दील हो जाएगा। हवाई एवं रेल मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इससे बेहतर विकल्‍प मुहैया होंगे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को बुलन्‍दशहर जिले के खुर्जा जंक्‍शन के साथ चोला एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। चोला रेलवे स्‍टेशन दिल्‍ली-हावडा रेल मार्ग पर स्थित है। चोला रेलवे स्‍टेशन को हरियाणा के पलवल जिले के रूंधी रेलवे स्‍टेशन से लिंक किया जाएगा। इसके लिए दोनों स्‍टेशनों के बीच 47 किमी लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इसमें करीब 20 किमी. लंबी रेलवे लाइन चोला रेलवे स्टेशन से नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट तक बिछेगी और 27 किमी. लंबा ट्रैक एयरपोर्ट से पलवल तक बिछाया जाएगा। रेलवे के इस रूट के बनने से जहां दोनों रेलवे स्‍टेशन नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे। वहीं, आयात निर्यात को रफ्तार मिलेगी। उत्‍तर मध्‍य रेलवे स्‍टेशन ने इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है। आपस में जुड़ने से दोनों रेलवे स्‍टेशन जंक्‍शन बन जाएंगे। रेलवे अफसरों के अनुसार रेलवे टर्मिनल का निर्माण एयरपोर्ट परिसर में ही होगा। इइसके जुड़ने से चोला स्टेशन जंक्शन में तब्दील हो जाएगा और जंक्शन बनने पर क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर पीआरओ डॉ. अमित मालवी का कहना है कि दोनों स्‍टेशनों को जोड़ने के लिए लगभ 59ृ0 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछाने के लिएउत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने सर्वे शुरू कर दिया है। जल्द ही सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। सर्वे पूरा होने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी।

देश के कई बड़े शहरों से रेलवे लाइन का होगा लिंक

रेलवे अफसरों के अनुसार हरियाणा के रूंधी तक जोड़ने वाली रेलवे लाइन दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन और दिल्ली-कोलकाता रेलवे लाइन एक दूसरे से जुड़ जाएंगी। इसका लाभ हजरत निजामुद्दीन, फरीदाबाद से प्रयागराज, कानपुर व हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनें वाया जेवर-चोला होकर संचालित होंगी। वहीं, नई दिल्ली, आनंद विहार से मुबंई व दक्षिण भारत की ट्रेनों को गाजियाबाद से चोला व जेवर होते हुए संचालन किया जाएगा। वहीं, रेलवे लिंक यमुना एक्सप्रेसवे को भी क्रॉस करेगा। इससे अलीगढ़, मथुरा, आगरा, झांसी और कानपुर के साथ ही प्रयागराज आदि शहरों से भी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button