ग्रेटर नोएडा जोन

दादरी क्षेत्र में 4 करोड़ का गौ मांस जब्‍त, पांच आरोपी गिफ्तार, पश्चिम बंगाल से दिल्‍ली एनसीआर में सप्‍लाई के लिए लाया जा रहा था गौमांस

Cow meat worth 4 crores seized in Dadri area, five accused arrested, cow meat was being brought from West Bengal for supply in Delhi NCR

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन पुलिस ने 4 करोड़ के गौ मांस को जब्‍त करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौमांस एक कंटेनर के रखकर दिल्‍ली एनसीआर में सप्‍लाई के लिए लाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुल185 टन गौमांस को नष्‍ट कराने की कार्रवाई की। पुलिस ने संबंधित कोल्‍ड स्‍टोरेज और कंटेनर को सील कर दिया है। मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते 9 नवंबर को लुहारली टोल प्‍लाजा के पास कुछ लोगों ने एक संदिग्‍ध कंटेनर को पकड़ा था। कंटेनर में प्रतिबंधित गौमांस होने की सूचना था। यह मांस दादरी के बिसाहड़ा रोड पर स्थित एसपी जे कोल्‍ड स्‍टोर के लिए लाया जा रहा था। पुलिस ने कंटेनर को एसपीजे कोल्‍ड स्‍टोरेज पर खड़ा करा दिया। पशु चिकित्‍सक को बुलाकर कंटेनर और कोल्‍ड स्‍टोरेज में रखे पैकिंग मांस के नमुने लेकर जांच के लिए मथुरा स्थित लैब भिजवाया गया। पुलिस ने कौल्‍ड स्‍टोर और ट्रक को सील कर दिया।

जांच में पकड़ा गया मांस प्रतिबंधित मांस पाया गया

एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि मथुरा लैब की रिपोर्ट में पकड़ा गया मांस प्रतिबंधित (गौमांस) पाया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसपीजे केल्‍ड स्‍टोरेज के चेंबर सख्‍या पांच से बरामद किए गए 153 टन प्रतिबंधित मांस और कंटेनर से बरामद 32 टन मांस सहित कुल 185 टन मांस को नष्‍ट कराया गया। मांस को जमीन खोदकर दबाया गया।

कोल्‍ड स्‍टोरेज के मालिक सहित पांच आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें कोल्‍ड स्‍टोरेज मालिक पूरन जोशी निवासी एटीएस प्रिस्‍टीन हाऊसिंग सोसायटी सेक्‍टर-150 नोएडा, मोहम्‍मद खुर्शिदुन नबी ( कोल्‍ड स्‍टोर निदेशक) निवासी लोजिक्‍स ब्‍लोसम काउंटी सेक्‍टर-137 नोएडा, अक्षय सक्‍सेना (मैनेजर) निवासी गरिमा गार्डन साहिबाबाद गाजियाबा, शिव शंकर (ट्रक चालक) और ट्रक परिचालक सचिन निवासी जिला एटा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button