ग्रेटर नोएडा जोन

जिला टॉपर रही छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, जिसने भी सुना रह गए सन्‍न, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

The district topper of class 12th took a horrific step after getting low marks, whoever heard about it was stunned

Panchayat 24 : जिला टॉप कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना संजोने वाली एक छात्रा ने कम अंक आने पर खौफनाक कदम उठा लिया। जिसको भी इस बारे में पता चला सन्‍न रह गया। किसी को इस पर विश्‍वास नहीं हो रही था कि दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुकी जिला टाॅपर छात्रा ऐसा कदम उठा सकती है। जिला टॉपर रही छात्रा  के इस फैसले को लेकर लोगों को विश्‍वास नहीं हो रहा है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, दादरी कोतवाली क्षेत्र के अन्‍तर्गत दादर नगर के ठाकुरान मोहल्‍ले में प्रदीप कुमार परिवार सहित रहते हैं। वह बैनामा लेखक है। उनकी बेटी प्रिया नगर के ही वैदिक कन्‍या इण्‍टर कॉले में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसने साल 2022-23 के दौरान जिला टॉप किया था। वह बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। जानकारी के अनुसार इस साल उसके मैथ्‍स में कुछ कम अंक आए थे। इसके चलते वह तनाव में थी। बीते 14 नवंबर को उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। बेटी का शव फांसी के फंदे पर लटका देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार परिजनों ने इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी। शव के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था। आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि प्रिया पढ़ाई में हमेशा अव्‍वल आती थी। उन्‍हें विश्‍वास ही नहीं हो रहा रहा है कि उसने आत्‍महत्‍या जैसा निर्णय लिया।

Panchayat 24 ने साल 2022-23 में जिला टॉप करने पर प्रिया का साक्षात्‍कार किया था। वह एक होनहार और बहादुर लड़की थी। उसने कहा था कि जिन छात्रों के कम अंक आए है अथवा जो इस बार  परीक्षा में असफल हो गए हैं, वह चिंता छोड़कर नए सिरे से प्रयास करें। उसने छात्रों को संदेश दिया था कि असफलता पर पश्‍चयाताप करने से बेहतर होता है नए सिरे से शुरूआत की जाए। वह एक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी।

Related Articles

Back to top button