ग्रेटर नोएडा जोन

ऊंची दीववारें खड़ी कर तालाब पर कर लिया था कब्‍जा, प्राधिकरण और प्रशासन ने तालाब को कराया कब्‍जा मुक्‍त

The pond was occupied by erecting high walls, authority and administration got the pond occupied free

Panchayat24 : कॉलोनाइजर द्वारा जलपुरा गांव के तालाब पर ऊंची दीवारें खड़ी कर तालब पर कब्‍जा करने का प्रयास किया जा रहा था। सूचना पर मौेके पर पहुंचकर जिला प्रशासन व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीमों ने संयुक्‍त अभियान चलाकर बुधवार को जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया। उसे प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जलपुरा में कालोनाइजर बाउंड्री बनाकर तालाब की जमीन को कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। इसका कुल एरिया करीब 2.22 हेक्टेयर है। दादरी के तहसीलदार विवेकानंद मिश्र, राजस्व निरीक्षक नरेश शर्मा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्कि सर्किल एक व तीन के प्रभारी चेतराम, लेखपाल चांदवीर मलिक, जगदीश पाल, राजकुमार व दर्शन कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ हिस्से से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है। बुधवार को हुई कार्रवाई में दो जेसीबी लगाई गई थी। तालाब के शेष हिस्से पर से अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाएगा। मेरठ मंडलायुक्त व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने सरकारी जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button