अन्य राज्य

उदयपुर में हुई कन्‍हैयालाल की हत्‍या के वीडियो के समर्थन में लाइक और कमेंट करने वाला गिरफ्तार

Arrested for liking and commenting in support of video of murder of Kanhaiyalal in Udaipur

Panchayat 24 : उदयपुर में कन्‍हैयालाल की आईएसआईएस स्‍टाइल में निर्मम हत्‍या के बाद से देश में भारी आक्रोश में है। आरोपियों के देश विरोध और आतंकवादी संगठनों से सम्‍पर्क होने की पुष्टि के बाद जांच एजेंसिया अलर्ट हैं। देश भर में इस घटना को देश में आईएसआईएस जैसे कट्टटवादी और जिहादी संगठन की एंट्री के रूप में देखा जा रहा है। इसको लेकर सरकार चिंतित हैं और सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर हैं। इसके बावजूद देश में इन कट्टर और जिहादी आतंकवादियों का समर्थन करने वाले भी मौजूद हैं। ऐसे ही एक आरोपी को पुलिस ने नोएडा में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने फेसबुक पर वायरल उदयपुर में कन्‍हैया की हत्‍या के वीडियो को लाइक किया और उस पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी भी की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया हे। मामला थाना एक्‍सप्रेस-वे का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार उदयपुर दो दिन पूर्व हुई कन्‍हैयालाल की दो बाइक सवार युवकों द्वारा निर्मम तीरके से हत्‍या दी थी। हत्‍यारों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मूलरूप से सेक्‍टर-168 स्थित छपरौली गांव निवासी आशिफ खान पुत्र युसुफ खान द्वारा इस आपत्तिजनक वीडियो को लाइक करते हुए आपत्तिजनक टिप्‍पणी भी की थी। यह वीडियो गांव छपरौली गांव के ही कुछ अन्‍य लोगों ने भी देखा। यह देखकर उन्‍हें दुख हुआ कि आतंकवादियों द्वारा निर्मम तरीके से की गई हत्‍या की घटना को लाइक कर न केवल समर्थन दिया है, बल्कि उस पर अपत्तिजनक टिप्‍पणी भी की है।

बिजेन्‍द्र नामक व्‍यक्ति ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत देते हुए कहा कि इससे समाज में भय, आतंक और वैमन्सय को बढ़ावा मिलेगा। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी आशिफ को गंदे नाले के पास बने बस स्‍टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्‍जे से ऑनलाइन वीडियो को लाइक और टिप्‍पणी करने वो मोबाइकल को भी बरामद कर लिया है।

Related Articles

Back to top button