स्पोर्ट्स

कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 में बजरंग, साक्षी और दीपक ने कुश्‍ती में स्‍वर्ण पदक जीतकर लगाई हैट्रिक

In the Commonwealth Games 2022, Bajrang, Sakshi and Deepak scored a hat-trick by winning the gold medal in wrestling

Panchayat24 : कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 में भारतीय वेटलिफ्टरों के बाद रेसलरों ने जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। खेलों के 8वें दिन भारतीय पहलवानों ने एक के बाद एक तीन स्‍वर्ण पदक जीतकर हैटरिक जमा दी है। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और दीपक पुनिया ने अपने अपने भार वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीतकर विदेश की धरती पर देश का गौरव बढ़ाया है। देश का मान बढ़ाने वाले इन खिलाडि़यों को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं।

दीपक पूनिया ने 86 किग्रा भार वर्ग के फ्रीस्टाइल मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को 3-0 से हराया है। जबकि भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक ने उम्‍मीदों के अनुरूप प्रदर्शन किया। साक्षी ने 62 किग्रा भार वर्ग में कनाडा की पहलवान गोडिनेजा गोंजाले को हराकर देश के लिए स्‍वर्ण पदक जीता। यह उनका पहला स्‍वर्ण पदक भी है। इसके अतिरिक्‍त भारतीय कुश्‍ती की शान
बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 हराकर स्‍वर्ण पकद अपने नाम किया। भारतीय पहलवानों ने अपने सेमी फाइनल और क्‍वार्टर फाइनल में भी अपने अपने प्रतिद्वंदियों को अच्‍छे खासे अंतर से हराया था।

अंशु मलिक ने ने जीता सिल्‍वर मेडल

भारतीय महिला पहलवान आशु मलिक ने महिलाओं के 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। इस मुकाबले का गोल्ड मेडल नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने अंशु को 7-3 से हराकर जीता। आशु ने सेमी फाइनल और क्‍वार्टर फाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटागे को महज 1 मिनट 4 सेकेंड में 10-0 से हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को 64 सेंकड में मात दे दी थी।

दिव्या काकरान और मोहित ने जीता ब्रॉन्ज

भारत की एक और महिला पहलवान दिव्या काकरान और पुरूष पहलवान मोहित ग्रेवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। दिव्या ने महज 30 सेकेण्‍ड में अपनी प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को हराकर ब्रांज मेडल अपने नाम कर लिया।

ऊंची कूद में तेजस्विन ने कॉमनवेल्‍थ के 92 साल के इतिहास में जीता पहला मेडल

कॉमनवेल्‍थ गेम के 92 साल के इतिहास में भारत ने पहली बार ऊंची कूद प्रतियोगिता में कोई पदक जीता है। कॉमनवेल्‍थ गेम 2022 में भारत के तेजस्विन शंकर ने पुरूषों की ऊंची कूद में ब्रांज मेडल जीतने में कामयाबी पाई है। उन्‍होंने फाइनल में पहले प्रयासों में 2.10 मीटर, 2.15 मीटर, 2.19 मीटर और 2.22 मीटर की जंप लगाई।

मुरली श्रीशंकर ने लंबी कूद में पहली बार देश को दिलाया सिलवर मेडल

कॉमन वेल्‍थ गेम 2022 में पुरूषों की लम्‍बी कूद प्रतियोगिता में भारत के मुरली शंकर ने इन खेलों के इतिहास में भारत को पहली बार सिल्‍वर मेडल दिलया। उनसे पूर्व साल 1978 के कॉमनवेल्‍थ गेम में सुरेश बाबू ने ब्रांज मेडल जीता था। बता दें कि बहामास के नारिन लकुआन ने भी श्रीशंकर के बराबर 8.08 मीटर की छलांग लगाई, लेकिन उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लकुआन की सेकेंड बेस्ट छलांग श्रीशंकर की सेकेंड बेस्ट छलांग से बेहतर रही। लकुआन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ छलांग 7.98 मीटर की रही, वहीं श्रीशंकर की दूसरी सबसे अच्छी छलांग 7.84 मीटर की रही।

पैरा वेटलिफ्टिंग में सुधीर बने पहले गोल्‍डमेडलिस्‍ट

सुधीर पैरा वेटलिफ्टिंग में देश के लिए गोल्‍ड मेडल जीतने वाले पहले वेटलिफ्टर बन गए हैं। मीडया रिपोर्ट के अनुसारउनसे पहले सकीना खातून ने वेटलिफ्टिंग में ब्रांज मेडल जीता था। सुधीर ने हैवी वेट भार वर्ग में 212 किग्रा भार उठाते हुए  न केवल स्‍वर्ण पदक जीता बल्कि उन्‍होंने इस खेलों में एक रिकार्ड भी बनाया। सुधीर पहले प्रयास में 208 KG, दूसरे में 212 KG और 212 KG वजन उठाया है। हालांकि अपने अंतिम प्रयास में 217 KG वजन उठाने में नाकाम रहे। 134.5 पॉइंट्स लेकर सुधीर टॉप पर रहे और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Related Articles

Back to top button