उत्तर प्रदेश

बढ़ सकती है मुुश्किल : टिकैत बंधुओं के दरवाजे पर दस्‍तक देगा योगी आदित्‍यनाथ का बुलडोजर ?

Difficulty may increase: Yogi Adityanath's bulldozer will knock on the doors of Tikait brothers?

Panchayat24.com : भारतीय किसान यूनियन में पड़ी फूट के बाद टिकैत बंधुओं की परेशानी बढ़ती दिख रही है। यदि टिकैत बंधुओं पर लगाए गए आरोप सही निकलते हैं तो योगी आदित्‍यनाथ का बुलडोजर  उनके दरवाजे पर भी दस्‍तक दे सकता है। इस बार टिकैत बंधुओं पर एक स्‍थानीय युवक ने गांव के तालाब की जमीन को कब्‍जाने का अरोप लगाया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव निवासी राहुल मुख्यिा नामक एक युवक का कहना है कि गांव में सरकार द्वारा तालाब के लिए भूमि आवंटित की थी, लेकिन नरेश टिकैत और राकेश टिकैत ने उस पर कब्‍जा कर मिट्टी से भर दिया और वहां आवासीय सम्‍पत्ति का निर्माण कर लिया। इस युवक का कहना है कि उसने मामले की शिकायत जिला स्‍तर के सक्षम अधिकारियों से की। स्‍थानीय भाजपा सांसद डाॅ संजीव बालियान से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने दी चेतावनी

शिकायतकर्ता अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मामले की जांच नहीं की गई तो वह इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से करेंगे।

अधिकारियाें ने दिया जांच के बाद कार्रवाई का आश्‍वासन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुढाना तहसील के एसडीएम अरूण कुमार का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

टिकैत परिवार की ओर से आरोपों को बताया निराधार

मामले पर बयान देते हुए नरेश टिकैत ने कहा है कि आरोप निराधार है। उन्‍होंने किसी तरह की सरकारी जमीन को नहीं कब्‍जाया हैै। वह हर जांच के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button