ग्रेटर नोएडा जोन

मनोज उर्फ आसे को पुलिस टीम ने घर से दबोचा, परिवार ने घटना का वीडियो वायरल कर जतायी एनकाउंटर की आशंका

Mafia Manoj alias Aase, resident of Imliya village, identified by the government, opened fire on the police team, the police team entered the house and caught him

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन के इमलिया गांव निवासी एवं शासन द्वारा चिन्हित माफिया मनोज नागर उर्फ आसे ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसके बाद वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा करते हुए उसके गांव तक पहुंच गए। पुलिस टीम ने उसको घर से दबोच लिया। वहीं, मनोज के परिवार के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए एनकाउंटर की आशंका जताई। हालांकि पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला ईकोटेक-वन कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

ग्रेटर नोएडा जोन एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि शासन द्वारा चिन्हित माफिया मनोज नागर उर्फ आसे अपने गांव इमलिया की ओर आ रहा है। उसके पास अवैध असलाह है। इकोटेक-वन कोतवाली पुलिस और स्‍वाट टीम ने उसको गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी कर दी। मनोज पुलिस ने पुलिस की उपस्थिति को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की और वहां से फरार हो गया। पुलिस टीम ने भी उसका पीछा किया और इमलिया गांव जा पहुंची। पुलिस ने मनोज को उसके चाचा के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एक पिस्‍टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

परिवार को सताया एनकाउंटर का डर, वीडियो किया वायरल

पुलिस टीम द्वारा मनोज नागर उर्फ आसे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम को एनकाउंटर का डर सताने लगा। परिवार की ओर से पुलिस द्वारा मनोज की गिरफ्तारी का एक वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो के साथ कैप्‍सन में लिखा हुआ था कि अभी अभी मेरे गांव इमलिया में कुछ लो आए हैं। मेरे ताऊ जी के बेटे जिनका नाम मनोज नागर है, को उठा कर ले गए हैं। उनका एनकाउंटर हो सकता है। कृप्‍या संज्ञान लें। यह वीडियो और पोस्‍ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Related Articles

Back to top button