जिला प्रशासन

 विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही पर  बड़ी कार्रवाई : 3 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित 12 सहायक अधिकारियों का वेतन रोका, 130 बीएलओ व 13 सुपरवाइजरों पर वेतन रोकने एवं एफआईआर

Strict action taken against negligence in the special intensive revision program: Salaries of 12 assistant officers, including 3 electoral registration officers, have been withheld, and action has been initiated against 130 BLOs and 13 supervisors, including withholding of salaries and filing of FIRs.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : विधानसभा चुनाव क्षेत्रों की नामावलियों के विशेष जांच कार्यक्रम 2026 को लेकर जिला प्रशासन पूरी गंभीरता एवं सतर्कता से जुटा हुआ है। बतौर जिला निर्वाचन अधिाकरी डीएम मेधा रूपम इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की ढिलाई एवं लापरवाही को कतई भी बरर्दाश्‍त करने स्थिति में नहीं है। इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने 3 निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारियों और 1 सहायक निर्वाचक रजि‍स्‍ट्रीकरण अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए। इतना ही नहीं, 130 बीएलओ तथा 13 सुपरवाइजरों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं विधिक कार्यवाही के साथ वेतन रोकने के भी आदेश दिए। 

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2026 से विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष जांच कार्यक्रम-2026 शुरू करने की तारीख घोषित की है। इस क्रम में 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्रों का विवरण एवं प्राप्ति का कार्य संचालित किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम मेधा रूपम ने समीक्षा के दौरान पाया कि कई निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ एवं सुपरवाइजरों द्वारा तहसीलों से गणना प्रपत्र प्राप्‍त करने के काम में लापरवाही एवं ढिलाई बरती जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 3 निर्वाचक रजिस्‍अ्रीकरण अधिकारियों एवं 12 सहायक निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारियों का वेतन रोके जाने का आदेश जारी किया है। इसके अतिरिक्‍त 130 बीएलओ एवं 13 सुपरवाईजारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ विभागीय कार्रवाई और वेतन रोके जाने का भी आदेश दिया है। 

Related Articles

Back to top button