अन्य राज्य

बुरी खबर : बसपा प्रत्‍याशी की हृदय गति रूकने से मौत, 26 अप्रैल को नहीं होगा चुनाव, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Bad news: BSP candidate dies due to heart failure, elections will not be held on April 26, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों से चल रही है। पहले दो चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। लेकिन इस बीच एक बुरी खबर आ रही है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्‍याशी की चुनाव प्रचार के दौरान हृदय गति रूकने के कारण मौत हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को स्‍थगित कर दिया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग से जो भी निर्देश प्राप्‍त होंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, मध्‍य प्रदेश की बैतुल हरदा लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना था। यहां पर बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर अशोक भलावी चुनाव मैदान में थे। यहां कुल 8 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में थे। मंगलवार को अशोक भलावी को घर पर ही सीने में दर्द हुआ। उन्‍हें तुरन्‍त करीब के निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत के बाद पार्टी के कार्यकर्ता और परिवार के लोग उनके पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक गांव सोहागपुर पहुंचे जहां उनका अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। बसपा प्रत्‍याशी अशोक भलावी की मौत के बाद बैतुल हरदा लोकसभा सीट पर निर्वाचन प्रक्रिया को स्‍थगित कर दिया गया है। अब इस सीट पर नए सिरे से निर्वाचन की तारीखों की घोषणा की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। बसपा प्रत्‍याशी की मौत के बाद स्‍थागित हुई चुनावी प्रक्रिया के बाद यहां नई चुनावी तारीख को लेकर संशय बना हुआ है। जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का इंतजार है।

लोकसभा चुनाव 2024 में बैतुल हरदा लोकसभा सीट पर  बसपा प्रत्‍याशी अशोक भलावी के हृदय गति से  दुखद निधन की सूचना प्राप्‍त हुई थी। हमने सूचना की पुष्टि की गई। सूचना की पुष्टि होने के बाद निर्वाचन आयोग को इस संबंध में सूचना प्रेषित कर दी है। जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत 26 अप्रैल को द्वितीय चरण का जो मतदान होना था उसे हमने स्थगित किया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग से जो भी निर्देश  प्राप्‍त होंगे उनका पालन किया जाएगा।

—— नरेन्‍द्र कुमार सूर्यवंशी, जिलाधिकारी बैतुल

Related Articles

Back to top button