उत्तर प्रदेश

उत्‍तर प्रदेश लेखपाल मुख्‍य परीक्षा में सॉल्‍वर गिरोह के सरगना सहित प्रदेश भर में 21 सदस्‍य गिरफ्तार

21 members arrested across the state including the leader of solver gang in Uttar Pradesh Lekhpal main examination

Panchayat24 : उत्‍तर प्रदेश में लगभग 501 परीक्षा केन्‍द्रों पर रविवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से राजस्‍व लेखपाल मुख्‍य परीक्षा का आयोजन किया गया। उत्‍तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा परीक्षा में नकल करके तथा अभ्‍यार्थी के स्‍थान पर किसी अन्‍य व्‍यक्ति द्वारा परीक्षा देने वाले सॉल्‍वर गिरोह के सरगना सहित लगभग 21 सदस्‍यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्‍जे से पुलिस ने इनके कब्‍जे से ब्लूटूथ, ईयर बड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुआ। सम्‍बन्धित पुलिस थानों में इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मुख्‍यालय टीम ने मिली सूचना के आधार पर आरोपी नरेन्‍द्र कुमार पटेल निवासी फूलपुर, प्रयागराज और संदीप पटेल निवासी झूंसी, प्रयागराज को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद ब्‍लूटूथ से परीक्षा में शामिल होने की जानकारी हासिल हुई। इसके बाद पुलिस ने वाराणसी से दिलीप गुप्‍ता निवासी प्रयागराज, दिनेश कुमार साहू निवासी नैनी प्रयागराज, करण कुमार निवासी प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा ब्‍लूटूथ लगाकर परीक्षा दी जा रही थी। वहीं एसटीएफ मुख्‍यालय टीम द्वारा लखनऊ से राजू कुमार और संजय कुमार यादव निवासी पटना को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा किसी अन्‍य परीक्षार्थी के स्‍थान पर परीक्षा दे रहे थे।
हरियाणा से आकर बागपत के अभ्‍याथियों के स्‍थान पर दे रहे थे परीक्षा
एसटीएफ फील्‍ड मेरठ यूनिट द्वारा संदीप कुमार निवासी बागपत और उसके स्‍थान पर परीक्षा देने वाले मोहित निवासी सोनीपत को  गिरफ्तार किय गया है। मुरादाबाद के मझोला थाने पर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्‍य सदस्‍यों के बारे में पता कर रही है। इसके अलावा मुरादाबाद से ही एक अन्‍य सॉल्‍वर रविन्‍द्र कुमारऔर नीरज निवासी सोनीपत को गिरफ्तार किया है। ये दोनों भी अन्‍य अभ्‍यार्थियों के स्‍थान पर परीक्षा दे रहे थे।
दस-दस लाख रूपये लेकर कराई जा रही थी नकल
एसटीएफ की फील्‍ड इकाई प्रयागराज ने विजय कांत पटेल, दिनेश कुमार यादव और सोनू कुमार निवासी प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार विजयकांत पटेल ने इस परीक्षा में कुल 7 अभ्‍यार्थियों से प्रत्‍येक से 10-10 लाख रूपये लिए थे। आरोपी ने ब्‍लूटूथ देकर पुष्‍पेन्‍द्र को बनारस, जयसिंह पटेल को कानपुर नगर के परीक्षा केन्‍द्रों पर अन्‍य परीक्षा केन्‍द्रों पर भेजने की बात एसटीएफ को बताई। आरोपी ने यह भी बताया कि सभी को अपनी डिवाइस ऑन रखनी है। जैसे ही पेपर सभी अभ्‍यार्थियों को ब्‍लूटूथ डिवाइस से प्रश्‍नों के उत्‍तर बता दिए जाएंगे। बता दें कि विजयकांत पटेल को वाराणसी और जयसिंह को कानपुर नगर से गिरफ्तार किया जा चुका है। एसटीएफ के अनुसार नकल माफिया डा के एल पटेल का करीबी संदीप पटेल निवासी प्रयागराज द्वारा पेपर एवं उत्‍तर कुंजी से अभ्‍यार्थियों को अलग अलग माध्‍यम से विजयकांत के सहयोगी दिनेश कुमार यादव एवं सोनू कुमार पासी के साथ गोहरी सोरावं रोड गैस गोदाम से 100 मीटर की दूार पर अपनी कार में बैठकर पेपर सॉल्‍व करा रहा था। इनके कब्‍जे से 15 ब्‍लूटूथ, 6 ईयर बर्ड, 9 ब्‍लूटूथ डिवाइस कार्ड, 10 मोबाइल और 1 डीएल बरामद किया है।
परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर पहुंचाया जा रहा था अनुचित लाभ 
एसटीएएफ फील्‍ड यूनिट वाराणसी द्वारा अभ्‍यार्थी कृष्‍ण कुमार यादव के स्‍थान पर सॉल्‍वर राज नारायण यादव निवासी बलिया को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ प्रयागराज की सूचना पर एसटीएफ यूनिट वाराणसी ने पुष्‍पेन्‍द्र सिंह निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कॉन में लगे माइक और ब्‍लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ फील्‍ड यूनिट बरेली द्वारा अभ्‍यार्थी रिंकु के स्‍थान पर सॉल्‍वर राजीव कुमार निवासी नालन्‍दा बिहार को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्‍त एसटीएफ ने सलीम निवासी गोंडा को लेखपाल परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button