राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

क्रिकेट विश्‍वकप के फाइनल में हार से उदास भारतीय खिलाडियों से ड्रेसिंग रूप पहुंचकर प्रधानमंत्री ने बढ़ाया हौसला, जानिए किस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो ?

The Prime Minister gave encouragement to the Indian players who were sad after the defeat in the Cricket World Cup by reaching the dressing room, know which player shared his photo on social media?

Panchayat 24 : अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट विश्‍वकप के फाइनल मैच में आस्‍ट्रलिया के हाथों भारत की हार ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को काफी निराश किया। हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों की आंखों से भी आंसु छलक गए। मैच देखने स्‍टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अचानक भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूप पहुंच गए। उन्‍होंने निराश एवं हताश खिलाडियों की हिम्‍मत बढ़ाते हुए हौसला बढ़ाया। उनके खेल की तारीफ की। इन पलों की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़े :- क्रिकेट विश्‍वकप के फाइनल में रविचन्‍द्रन अश्विन की अनदेखी पड़ न जाए भारी

रविन्‍द्र जड़ेजा ने अपने टि्वीटर (एक्‍स) एकाउंट से ड्रेसिंग रूप में मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाडि़यों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की तस्‍वीरों को शेयर किया है। रविन्‍द्र जड़ेजा ने लिखा कि हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्‍छा था, लेकिन कल हम हार गए। हम सभी खिलाड़ी बहुत दुखी हैं। लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमे आगे बढा रहा है। प्रधानमंत्री कल ड्रेसिंग रूम में आए। उनका दौरा विशेष्‍ज्ञ और बहुत प्रेरणादायक था।

वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने अपने एक्‍स पर लिखा कि दुर्भाग्‍य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं उन सभी लोगों को धन्‍यवाद कहना चाहूंगा जिन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम और मुझे अपना समर्थन दिया। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूप पहुंचकर हौसला बढ़ाने के लिए।  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया टीम को भी जीत पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने लिखा कि पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। समापन शानदार जीत के साथ हुआ। ट्रेविस हेड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री ने विशेष बधाई दी।

दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ऑस्‍ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्‍स भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच के अंतिम एक घंटे का खेल देखने स्‍टेडियम पहुंचे थे। उनके अतिरिक्‍त गुजरात के राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल और केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मैच देखने पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button