दादरी विधानसभा

दादरी की लव कुश धार्मिक रामलीला में दर्शकों को दिखेगा बड़ा बदलाव, दर्शकों के लिए होगी विशेष व्‍यवस्‍था

Audience will see a big change in Dadri's Lav kush religious Ramlila, special arrangements will be made for the audience

Panchayat 24 : दादरी नगर में होने वाली रामलीला में इस बार दर्शकों को कई बड़े सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलेंगे। रामलीला की आयोजक लवकुश रामलीला कमेटी की ओर से दर्शकों को होने वाली असुविधा का पूरा ध्‍यान रखा है। वहीं, मेले में आनेव वाले दर्शक, विशेष तौर पर बच्‍चों के मनोरंजन की भी पूरी व्‍यवस्‍था की गई है। रामलीला मेले में खानपान की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान दिया गया है। लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी ने आयोजन स्‍थल पर एक प्रेस वार्ता के दौरान रामलीला की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान केशव गोयल, अजय गर्ग, पीयूष गर्ग, राजीव गर्ग, संजय शर्मा, डॉ दीपक शर्मा, बेदन शर्मा, चन्‍द्रमोहन वशिष्‍ठ, ज्ञान सिंह राव, और शिखर गुप्‍ता आदि मौजूद थे।

लव कुश रामलीला कमेटी के अध्‍यक्ष पवन बंसन ने बताया कि आगामी 30 सितंबर से 13 अक्‍टूबर तक दादरी नगर स्थित श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान पर रामलीला का मंचन किया जाएगास। रामलीला मंचन की शुरूआत व्‍यासपीठ की स्‍थापना से शुरू होगी। व्‍यासपीठ की स्‍थापना आचार्य करेंगे। रामलीला की शुरूआत शिव पार्वती स्‍वंयवर से होगी। लव कुश रामलीला में शिव पार्वती स्‍वंयवर का मंचन पहली बार किया जा रहा है। 12 अक्‍टूबर को भव्‍य झांकी निकाली जाएगी। इस में कई भव्‍य एवं अकर्षित झांकियां होंगी। यह जीटी रोड़ स्थित सूरजफार्म से शुरू होकर श्री आदर्श इण्‍टर कॉलेज तक पहुंचेगा। राम का डोला विशेष आकर्षण का केन्‍द्र होगा। रामलीला का भरत मिलाप प्रसंग के साथ विश्राम होगा। उसी दिन रावण पुतला दहन होगा।

यह भी देखें : नए अंदाज में दिखेगी दादरी की रामलीला, दर्शकों की सुविधा का रखा गया विशेष ध्‍यान

उन्‍होंने बताया कि इस बार लव कुश रामलीला मंचन के लिए एक सौ फीट की स्‍टेज तैयार की जा रही है। पूर्व में यह 60 फीट की होती थी। इतना ही नहीं, मंच पर प्रसंग के बदलाव के लिए आगे और पीछे पर्दे का प्रयोग किया जाता था। इस बार मंच पर किसी तरह का पर्दा नहीं होगा। मंच पर ही महल और जंगल तथा कई तरह के सेटअप तैयार किए गए हैं। पवन बंसल ने कहा कि मंच पर रामलीला मंचन पूरी मर्यादा के साथ किया जाएगा। मंच पर किसी भी फिल्‍मी संगीत पर किसी भी तरह का नाच गाना नहीं होगा। उन्‍होंने बताया कि प्रसंग के दौरान रामलीला मंचन में कलाकार नृत्‍य प्रस्‍तुत अवश्‍य करेंगे।

दर्शकों के बैठने और मनोरंजन की विशेष व्‍यवस्‍था

पवन बंसल ने बताया कि इस बार रामलीला देखने आने वाले दर्शकों के लिए कुर्सियों की विशेष व्‍यवस्‍था की गई है। मैदान में तीन हजार कुर्सियों की व्‍यवस्‍था की गई है। यदि आवश्‍यकता हुई तो अतिरिक्‍त कुर्सियों की भी कमेटी व्‍यवस्‍था करेगी। दर्शकों के लिए यह व्‍यवस्‍था मुफ्त होगी। वहीं, रामलीला में आने वाले विशेष गणमान्‍य अतिथियों के लिए विशेष व्‍यवस्‍था की गई है। उन्‍होंने बताया कि पूर्व में दर्शक जमीन पर बैठकर रामलीला देखते थे। वहीं, कुर्सियों के लिए पास व्‍यवस्‍था होती थी। वहीं, मेले में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए झूला सहित कई तरह की व्‍यवस्‍था की गई हैं। हालांकि इस बार मौत का कुआं का खेल इस बार रामलीला में नहीं दिखेगा। रामलीला कमेटी ने इस बात का पूरा ध्‍यान रखा है कि परंपराओं और मर्यादाओं का पूरा पालन किया जाएगा। शाम सात बजे से देर रात तक (लगभग 12 बजे तक) रामलीला का मंचन होगा।

गुणवत्‍तापूर्ण खाने पीने के लिए विशेष स्‍टॉल व्‍यवस्‍था

लव कुश रामलीला कमेटी के अध्‍यक्ष ने बताया कि रामलीला देखने आने वाले दर्शक मेले में खाद्य पदार्थों का आनन्‍द उठा सके, इसके लिए भी विशेष व्‍यवस्‍था की गई है। इसके लिए दादरी तथा आसपास के शहरों एवं कस्‍बों के ब्राण्‍डेड खाद्य निर्माताओं से मेले में अपने स्‍टॉल लगाने के लिए बात की गई। उन्‍होंने अपनी स्‍वीकृति दे दी है। बता दें कि हाल ही में जिस तरह से खाद्य पदार्थों में गंदगी एवं अपशिष्‍ठों की मिलावट की घटनाएं प्रकाश में आई हैं, उसको देखते हुए रामलीला कमेटी खाद्य पदार्थो की गुणवत्‍ता को लेकर काफी सजग है।

चप्‍पे चप्‍पे पर होगी सीसीटीवी कैमरों की नजर

पवन बंसल ने बताया कि रामलीला देखने के लिए लोग परिवार सहित आते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुख्‍ता बंदोबस्‍त किए गए हैं। रामलीला एवं मेला प्रांगण पूरी तरह से सीसीटीपी कैमरों की निगरानी में रहेगा। इसके लिए 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही कमेटी के सदस्‍य एवं नगर के स्‍वयंसेवक सुरक्षा व्‍यवस्‍था की निगरानी रखेंगे। रामलीला मंचन के दौरान पुरूष एवं महिला पुलिसकर्मियों की भी पुख्‍ता व्‍यवस्‍था रहेगी। पूरे आयोजन स्‍थल पर लाइटिंंग का विशेष प्रबंध किया गया है। इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पिछली साल की अपेक्षा दोगुने से भी अधिक लाइटिंग की जाएगी।

रामलीला का कोई पात्र कर रहा है पीएच.डी, तो कोई है नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा का छात्र 

एक समय था जब रामलीला और दूसरे धार्मिक आयोजनों के मंचन को करने वाले कलाकारों के प्रति समाज का नजरिया बहुत ही हल्‍का और हीन होता था। समय के साथ आए बदलावों ने इन कलाकारों के प्रति समाज के नजरिए को भी बदल दिया है। नौकरी पेशा लोग जहां रामलीला में पात्र बनकर रामलीला के मंचन में हिस्‍सा ले रहे हैं। वहीं, नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र एवं टीवी और फिल्‍मी कलाकार तक इन आयोजनों में हिस्‍सा ले रहे हैं। दादरी में आयोजित होने वाली लव कुश धार्मिक रामलीला के मंचन में श्रीकला मंच टीम के कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं। स्‍नातक की पढ़ाई कर चुके ग्‍वालियार के अनिकेश रामलीला में राम बन रहे हैं। भोपाल की तन्‍वी पिरापुरे नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीख रही हैं। वह माता जानकी (सीता) की भूमिका में होंगी। वहीं, मुजफ्फरनगर के शिवम हनुमान बनेंगे। वह मॉस्‍टर की पढ़ाई कर चुके हैं और एक्टिंग और शो करते हैं। आदित्‍य मिश्रा लक्ष्‍मीण की भूमिका में दिखेंगे। आईटी प्रोफेशनल निशांत शर्मा रावण बनेंगे। वहीं, दादरी निवासी राहुल दशरथ की भूमिका में दिखेंगे। वह पीएच.डी के छात्र हैं।

Related Articles

Back to top button