ग्रेटर नोएडा जोन

रबूपुरा फायरिंग मामला : घटना के तुरन्‍त बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्‍य की तलाश में दबिश जारी

Rabupura firing case: Immediately after the incident, police arrested three accused, raids continue in search of others

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन में रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के भयोरा गांव में रास्‍ता निर्माण को लेकर हुई फायरिंग एवं पथराव में पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्‍य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। घटना के तुरन्‍त बाद आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल गांव में पुलिस मौजूद है। शांति व्‍यवस्‍था कायम है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार रबपूरा कोतवाली क्षेत्र के भयौरा गांव में रास्‍ते का निर्माण हो रहा था। रास्‍ते पर खड़ंजा बिछाया जा रहा था। इसी को लेकर गांव के भीष्‍मपाल  और सुनील पक्ष के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि भीष्‍मपाल पक्ष की ओर से सुनील पक्ष के परिवार के लोगों पर फायरिंग एवं पथराव शुरू कर दिए। गांव में फायरिंग एवं पथराव के बाद हड़कंप मच गया। काफी देर तक हिंसा का माहौल बना रहा। इस हिंसा में रामसिंह (70) और दीपांशु (14) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जेवर स्थित कैलाश अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सूचना पाकर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खां एवं एडीसीपी अशोक शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार

रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर लगभग डेढ दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किय गया है। पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद त्‍वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों भीष्‍मपाल, राजपाल एवं रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्‍य अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भीष्मपाल प्रथम पक्ष तथा द्वितीय पक्ष सुनील के मध्य खड़ंजे के विवाद को लेकर फायरिंग व मारपीट की गई। लगभग 14 वर्षीय बच्‍चा वहां खड़ा हुआ था। पत्‍थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, एक अन्‍य व्‍यक्ति राम सिंह (70 वर्ष ) भी घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए  निजी अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस ने अभियोग पंजिकृत कर त्‍वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्‍य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

———————— साद मिया खां, डीसीपी, ग्रेटर नोएडा जोन

Related Articles

Back to top button