राजनीति

राजनीति : भाजपा को हराने के लिए शिवसैना नेतृत्‍व वाली महाविकास अघाड़ी उम्‍मीदवार के पक्ष में वोट करेंगे AMIM विधायक

Politics : AMIM MLAs will vote in favor of Shivsaina-led Mahavikas Aghadi candidate to defeat BJP

Panchayat24.com : राजनीति को यूही अनिश्‍चिताओं से भरा नहीं कहा जाता है। परिस्थितियां बदलते ही अपने पराए और पराए अपने हो जाते हैं। दरअसल, राजनीति तो हित साधने की कला है, विचारधाराएं तो बस बदनाम हैं। मैं यह ऐसे ही नहीं कह रहा हूं। यह दृश्‍य इस बार महाराष्‍ट्र की राजनीति में दिख रहा है। महाराष्‍ट्र में राज्‍यसभा की 6 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए असादुद्दीन औवेसी की पार्टी AMIM के विधायक राज्‍यसभा चुनाव में AMIM के विधायक महा विकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस के उम्‍मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी के पक्ष में मतदान करेंगे।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, महाराष्‍ट्र में राज्‍यसभा की 6 राज्‍यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। भाजपा और महाविकास अघड़ी गठबंधन के बीच चुनाव में सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है। महा विकास अघाड़ी सरकार ने मैदान में चार उम्‍मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने तीन उम्‍मीदवार राज्‍यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतार दिए हैं। ऐसे तीन महा विकास अघाड़ी गठबंधन और दो भाजपा के उम्‍मीदवार आसानी से जीत सकते हैं, लेकिन एक सीट पर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

चुनाव में राजनीतिक दलों की स्थिति

बता दें कि महाराष्‍ट्र में कुल 288 विधानसभा सदस्‍य हैं। महाविकास अघाड़ी गठबंधन के पास 168 उम्‍मीदवार हैं। इनमें शिवसेना के 53, एनसीपी के 55 और कांग्रेस के 44 विधायक शामिल हैं। जबकि अन्‍य 16 अन्‍य का समर्थन महा विकास अघाड़ी को हासिल हैं। वहीं भाजपा के 106 विधायक हैं और 7 अन्‍य का समर्थन उसे हासिल हैं। भाजपा ने पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को अपना राज्‍यसभा उम्‍मीदवार बनाया है। ऐसे में पीयूष गोयल और अनिल बोंडे आसानी से राज्‍यसभा पहुंच जाएंगे, जबकि धनंजय महादिक के सामने कड़ी चुनौती है। बता दें कि महाराष्‍ट्र में एक राज्‍यसभा उम्‍मीदवार की जीत के लिए 42 वोटों की आवश्‍यकता है जबकि धनंजय महादिक के पास केवल 29 वोट हैं और उसे 13 वोटों की आवश्‍यकता है। वहीं दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी सरकार के तीनों घटक दल शिव सेना, कांग्रेस और एनसीपी अपने एक एक उम्‍मीदवार को आसानी से राज्‍यसभा पहुंचा सकती है। इसके बाद शिवसेना के 13, एनसीपी के 12 और कांग्रेस के 2 वोटों को मिलाकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन के पास कुल 27 वोट बचते हैं। महा विकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से शिवसेना दूसरा उम्‍मीदवार संजय पवार के रूप में राज्‍य सभा चुनाव मैदान में उतार रही है। संजय पवार को 15 वोटों की और दरकार है। ऐसे में शिवसेना के संजय पवार और भाजपा के धनंजय महादिक के बीच कड़ी टक्‍कर है।

भाजपा को हराने के लिए शिवसेना नेतृत्‍व वाली महाविकास अघाड़ी के उम्‍मीदवार को समर्थन

फंसे हुए मुकाबले में AMIM के नेता और महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद से पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील ने चुनाव से एक दिन पूर्व ट्वीट कर भाजपा की परेशानियां बढ़ा दी है। ट्वीट में इम्तियाज जलील ने पार्टी के निर्णय को बताते हुए लिखा है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में शामिल शिव सेना से हमारी विचार धारा से अलग बनी रहेगी। महाराष्‍ट्र विधानसभा में हमारी पार्टी के दो विधायक है, जो    कांग्रेस के उम्‍मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी के पक्ष में मतदान करेंगे। उन्‍होंने कहा कि यह निर्णय असदुद्दीन औवेसी का है।

वोट की कीमत वसूलना चाहती है एएमआईएम

हालांकि अपने ट्वीट में इम्तियाज जलील ने स्‍पष्‍ट तौर पर पार्टी का यह निर्णय भाजपा उम्‍मीदवार को हराने के लिए हैं। इसके बावजूद पार्टी महा विकास अघाड़ी उम्‍मीदवार के पक्ष में मतदान की कीमत भी वसूलना चाहती है। मीडिया रिपेार्ट की माने तो कांग्रेसी उम्‍मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी के पक्ष में मतदान के बदले एएमआईएम महाविकास अघाड़ी सरकार पर दबाव बनाकर अपनी कुछ मांगे मनवाना चाहती है। इनमें मालेगांव और धूले विधानसभा में विकास, महाराष्‍ट्र लोकसभा आयोग में अल्‍पसंख्‍यक सदस्‍य की नियुक्ति, महाराष्‍ट्र वक्‍फ बोर्ड की आय बढ़ाने और मुस्लिम आरक्षण को लागू करने की शर्तें शामिल हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button