भारत का ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को मिला न्याय, भारत ने पीओके सहित पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को उड़ाया
India's Operation Sindoor: Innocent people killed in Pahalgam got justice, India destroyed 9 terrorist camps in Pakistan including PoK

Panchayat 24 : जम्मु-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 28 निर्दोष लोगों का बदला भारत ने ले लिया है। पाकिस्तान देखता ही रह गया और भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दे दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत देर रात पीओके सहित पाकिस्तान में कुल 9 आतंकवादी ठिकानों को उडा दिया है। भारत का हमला इतना सटीक और तेज था कि पाकिस्तान देखता ही रह गया। ऑपरेशन सिंदूर को भारत की तीनों सेनाओं ने अंजाम दिया है। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। पूरे घटनाक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे मॉनीटर कर रहे थे। पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर स्ट्राइक के बाद भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और साऊदी अरब सहित कई देशों को इसकी सूचना भी दी है। ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी भारतीय सेना के एडीजीपीआई ने अपने टवीटर हैंडल पर दी है। उन्होंने लिखा है, ऑपरेशन सर्वड, जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के अन्तर्गत निशाना बनाया गया है। कुल नौ आतंवादी ठिकानों पर निशना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, पहले से तय और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया है। किसी सैन्य और नागरिक ठिकानों को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यह पहलगाम में मारे गए आतंकवादी हमले का जवाब है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जल्द ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
दुनिया के सामने पाकिस्तान का विधवा विलाप शुरू
भारत के ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से पूरी दुनिया के सामने विधवा विलाप शुरू हो गया है। पाकिस्तान के डॉन न्यून के हवालने से इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल अटैक किया है। यह एक कायरतापूर्ण हमला है।
खुफिया एजेंसियों के सटीक इनपुट पर सफल हुआ ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय खुफिया एजेंसियों के सटीक इनपुट पर भारतीय नौसेना, सेना और वायुसेना के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। ऑपरेशन के दौरान लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे। ऑपरेशन को भारतीय सेनाओं ने पाकिस्ताननी एयरस्पेस में प्रवेश किए बिना ही भारतीय जमीन से अंजाम दिया है।
जैश ए मोहम्मद, अजहर मसूद और हाफिज सईद के ठिकानों को बनाया गया निशाना
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुजफ्फराबाद,, मुदीदके, कोटली और बहावलपुर सहित कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इनमें जैश ए मोहम्मद, अजहर मसूद और हाफिज सईद के ट्रेनिंग सेंटर और ठिकाने शामिल हैं। पाकिस्तान ने भी भारत के हमल की बात को स्वीकार किया है। पाकिस्तान की ओर से भारत द्वारा 6 ठिकानों पर 24 मिसाल हमलों की बात कही है। पाकिस्तान ने भारत को जवाबी हमले की गीदड़ धमकी दी है।