नोएडा जोन

नोएडा की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, सोसायटी में मची अफरातफरी, घटना का विडियो वायरल

Fire broke out in a multi-storey building in Noida, chaos in the society, video of the incident went viral

Panchayat 24 : नोएडा स्थित एक सोसायटी की बहुमंजिला इमारत में आग लगने की सूचना है। आग इमारत के एक फ्लैट में लगी है। आग की भीषण लपटें और धुआं दूर से देखा गया। सोसायटी में आग की सूचना से स्‍थानीय निवासियों में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंच दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। मामला सेक्‍टर-39 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सेक्‍टर-39 के अन्‍तर्गत सेक्‍टर-100 स्थित बुलेबर्ड हाऊसिंग सोसायटी के एक फ्लैट में वीरवार सुबह अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भीषण लपटें बालकनी से रौद्र रूप में बाहर निकल रही थी। आग के बढ़ते प्रकोप को देख पड़ोसियों ने भी अपने फ्लैट खाली कर दिए। सूचना पाकर पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल की टीमें घटनास्‍थल का निरीण कर रही हैं। अतिरिक्‍त संबंधित सूचना मिलने पर खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button