अन्य राज्य

जानिए कहां लगाई गई भाजपा कार्यालय में आग, प्रदर्शनकारियों ने विधायक पर हमला कर गाड़ी को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त

Know where the fire was set in the BJP office, the protesters attacked the MLA and damaged the vehicle badly

Panchayat24 : केन्‍द्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर लाई गई शॉर्ट टर्म अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में बवाल मचा हुआ है। बिहार में इसका असर अधिक देखा जा रहा है। यहां प्रदर्शनकारियों ने यहां सड़कें और हाईवे जाम करने के साथ रेलवे ट्रेकों को जाम कर दिया और ट्रेन में आग भी लगा दी। इतना ही नहीं जैसे जेसे दिन बीता प्रदर्शन रोद्र रूप धारण करता चला गया। प्रदर्शनकारियों ने नवादा जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय को निशाना बनाते हुए आग के हवाले कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने वारिसली गंजस से भजापा विधायक अरूणा देवी पर हमला कर दिया। किसी तरह उनकी जान बचाई जा सकी। कार को प्रदर्शनकारियों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त कर दिया।

क्‍या है पूरा मामला ?

बिहार के नवादा जिले में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी दोपहर बाद भाजपा कार्यलय के बाहर एकत्रित हो गए और केन्‍द्र सरकार तथा भाजपा विरोधी नारेबाजी करने लगे। धीरे-धीरे प्रदर्शनकारियों की संख्‍या बढ़ने लगी। इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। कुछ ही देर में कार्यालय की इमारत में आग की तेज लपटे उठने लगी। दमकल विभाग की गाड़यों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इमारत में रखे दस्‍तावेज और फर्नीचर जलकर पूरी तरह नष्‍ट हो गए।

प्रदर्शनकारियों ने रेलवे क्रासिंग के पास वारिसलीगंज से भाजपा विधायक की गाड़ी को घेर लिया। उनकी गाड़ी में जमकर तोडफोड की गई। मीडिया रिपोर्ट के के अनुसार सूचना पाकर पार्टी के जिलाध्‍यक्ष मुन्‍ना कुमार मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि जिस तरह से  5 किमी की दूरी तय करके प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय तक पहुंचे है उससे प्रतीत हो रहा है कि भाजपा कार्यालय को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। इनका मकशद सरकार की नीति के खिलाफ प्रदर्शन करना नहीं बल्कि उपद्रव फैलाना है।

Related Articles

Back to top button