कासना-परीचौक के जाम की तस्वीर बदल देगा यूपीसीडा का फ्लाईओवर, जाम के बिना जीरो पाइंट तक पहुंचना होगा आसान
UPSIDA's flyover will change the picture of Kasna-Pari Chowk traffic jam, it will be easy to reach Zero Point without any jam

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में कासना से परी चौक तक के जाम से परेशान होने वाले लोगों और वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। यूपीसीडा क्षेत्र में बनने वाला फ्लाईओवर लोगों को इस जाम से मुक्ति दिलाएगा। यूपीसीडा द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतू निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। संभवत: यह फ्लाई ओवर तय समय सीमा में ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने से यूपीसीडा की साइट फाइव औद्योगिक क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयां सीधे यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएंगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, यूपीसीडा औद्योगिक साइट फाइव को आवागमन के लिए परी चौक से होकर गुजरना पड़ा है। इसके लिए कासना-परीचौक पर लगने वाले जाम से जूझना पड़ता है। कई बार औद्योगिक साइट में स्थित औद्योगिक इकाइयों तक कच्चा माल पहुंचाने और तैयार उत्पाद को लाने और ले जाने वाले भारी वाहन इस जाम में फंसते हैं। यदि इन वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा एक्स्प्रेस-वे की ओर जाना होता है तो इन्हें परी चौक से होकर ही गुजरना होता है। जबकि साइट फाइव से यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड़ से होते हुए परी चौक, जीरो प्वाइंट तथा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे तक पहुंचना कहीं अधिक सुगमता से पहुंचा जा सकता है। लेकिन कोई फ्लाई ओवर तथा लिंक रोड़ नहीं होने के कारण वाहन चालकों को जाम से ही होकर गुजरना पड़ता है।
30 मीटर चौड़ा और लम्बाई लगभग 392 मीटर लंबा होगा फ्लाई ओवर
इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूपीसीडा द्वारा जिम्स अस्पताल के तिराहे से होकर यूपीसीडा कार्यालय के बगल वाली सड़क को जोड़ता है। 30 मीटर चौड़ा यह फ्लाई ओवर जिम्स अस्पताल के पीछे से होता हुआ फ्लेटेड फैक्टरी, ईपीआईपी से सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज से होते हुए यूपीसीडा के क्षेत्रीय कार्यालय की बगल वाली सड़क तक जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 392 मीटर होगी। 1836.55 लाख रूपये का कुल खर्च आएगा। फ्लाई ओवर पर तेजी से काम चल रहा है। हालांकि वायू प्रदूषण के कारण ग्रेप-4 प्रभावी होने के कारण फ्लाई ओवर का काम कुछ दिन के लिए रूका था। हालांकि अब ग्रेप-4 की पाबंदियां खुल चुकी हैं। फिलहाल दोनों ओर से फ्लाई ओवर पर मिट्टी डालने का काम बहुत हद तक हो चुका है। फ्लाई ओवर स्लेब डालने का काम पूरा हो चुका है। दोनों ओर के सिरों को स्लैब से लिंक करने का काम शेष बचा हुआ है। इस परियोजना की शुरूआत दिसंबर 2023 में हुई थी। इसके पूरा करने की तारीख मार्च 2025 है। यूपीसीडा के अधिकारियों की माने तो फ्लाई ओवर निर्माण के काम को तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा।
परी चौक तथा कासना के जाम से बचकर साइट-5 पहुंच सकेंगे वाहन
इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद वाहन बिना परीचौक और कासना के जाम में फंसे सीधे साइट फाइव पहुंच सकेंगे। इसके अतिरक्ति यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड़ से होकर कासना-परीचौक की ओर जाने वाले लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी। लोग यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड़ से होते हुए महज कुछ मिनटों में सीधे साइट फाइव पहुंच सकेंगे।
फ्लाई ओवर निर्माण से लोगों को कासना-परीचौक के जाम से निजात मिलेगी। फ्लाईओवर का अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य को तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बनने से साइट फाइव की ओर आने वाले वाहन बिना जाम में फंसे ही आ जा सकेंगे। इससे कमीती समय की बचत होगी।
————– अनिल शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपीसीडा