अवैध कब्जे पर गरज रहा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, 10 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त
Bulldozer of Greater Noida Authority roaring on illegal encroachment, freed land worth Rs 10 crore from encroachment

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालोंं पर प्राधिकरण का बुलडोजर शनिवार को जमकर गरजा। प्राधिकरण ने खेड़ी, सुनपुरा और हैबतपुर के डूब क्षेत्र में जमीन को कब्जा कुक्त कराया। खेड़ी और सुनपुरा में कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 10 करोड़ रूपये बताई गई है। प्राधिकरण की ओर से एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अनुचित क्षेत्र में अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
क्या है पूरा मामला ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित जमीन पर कॉलोनाइजरों द्वारा कब्जा करके कॉलोनी बसाए जाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। अधिसूचित गांवों खेड़ी, सुनपुरा व हैबतपुर में जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ क सर्कल एक व दो की टीम ने कार्रवाई की। प्राधिकरण ने दोनों गांव में करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित क्ष्ज्ञेत्र में जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। परियोजना विभाग के वर्क सर्कल एक और दो की टीम ने शनिवार को इन दोनों गांव की जमीन पर अवैध निर्माण को बुल्डोजर से ढहा दिया।
प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में वर्क सर्कल दो की टीम ने ग्राम खेड़ी तथा सुनपुरा में लगभग 5 हजार वर्ग मीटर जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन मुक्त करा ली है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसी तरह वर्क सर्किल एक की टीम ने हैबतपुर के डूब क्षेत्र में लगभग 20 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में लगभग 3 घंटे चली। इस कार्रवाई के लिए पांच जेसीबी व दो डंफरों का इस्तेमाल किया गया।