ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तय किए रोड़वेज के पांच स्थानीय रूट
Greater Noida Authority has decided five local routes of roadways
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अधिसूचित गांवों के लोगों को आने वाली परिवहन की समस्या को सुगम बनाने के लिए यूपीएसआरटीसी के साथ मिलकर समाधान तलाश है। प्राधिकरण ने स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए स्थानीय गांवों से होकर जाने वाले रोड़वेज बसों के पांच रूट तय किए हैं। इतना ही नही इन बसों के डिपो से निकलने और अपनी मंजिल तक पहुंचे का भी समय तय कर दिया गया हे।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा का नाम देश के अग्रणी शहरों में गिना जाता है। इसके बावजूद शहर के कई सेक्टरों और गांवों में अभी भी यातायात और परिवहन की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। हालांकि प्राधिकरण ने इस समस्या का निराकरण करने के लिए हाल ही में शहर के ऐसे कई सेक्टरों को रोड़वेज बस के माध्यम से यातायात से जोड़ा है। अब प्राधिकरण ने गांवों को भी परिवाहन एवं यातायात सेवा मुहैया कराने के लिए रोड़वेज बसों के पांच स्थानीय रूट तय किए हैं। ये बसों प्राधिकरण के अधिसूचित विभिन्न गांवों से होकर गुजरेंगी।
प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किए गए रोड़वेज बसों के पांच स्थानीय रूट
– कासना बस डिपो से ननुआ का राजपुर वाया सिरसा, ग्रेटर नोएडा नोएडा विकास प्राधिकरण, तिलपता चौक, सूरजपुर, एलजी चौक, परी चौक । इस रूट का समय 6:45, 9:45 और 1:15 होगा।
– ग्रेटर नोएडा डिपो से ननुआ का राजपुर वाया सिरसा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, तिलपता चौक, किसान चौक, सूरजपुर, एलजी चौक परी चौक। इस रूट का समय 6:30 और 10:45 होगा।
– कासना बस डिपो से ग्रेटर नोएडा डिपो वाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, जगत फार्म से वापस ग्रेटर नोएडा डिपो। इस रूट का समय 8:30, 9:45, 11:00, 12:15, 1:00, 2:45, 4:00, 5:15 तय किया गया है।
– ग्रेटर नोएडा डिपो से घरभरा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, वापस ग्रेटर नोएडा डिपो। इस रूट की टाइमिंग 7:00, 9:15, 11:30, 1:45 और 4:00 होगा।
-ग्रेटर नोएडा डिपो से वाया हिन्डन ब्रिज, प्राधिकरण, वापस ग्रेटर नोएडा डिपो। 7:45 और 11: होगा।