राजनीति

गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से डॉ महेश शर्मा ने दर्ज की बड़ी जीत, जीत की हैट्रिक बनाने में मिली सफलता

Dr Mahesh Sharma registered a big win from Gautam Buddha Nagar Lok Sabha seat, succeeded in making a hat-trick of victory

Panchayat 24 : लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम में गौतम बुद्ध नगर लोसभा सीट पर डॉ महेश शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही डॉ महेश शर्मा ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर जीत की हैट्रिक भी पूरी कर ली है। डॉ महेश शर्मा की इस जीत को देश की टॉप टेन और उत्‍तर प्रदेश में सबसे बड़ी जीतों में शुमार किया जा जा रहा है। फेज-2 स्थित फूल मण्‍डी में मंगलवार सुबह शुरू हुई मतगणमा के प्रारंभिक चरण में बेलट पेपरों की मतगणना हुई। बेलटपेपर से डाले गए वोटों में भी डॉ महेश शर्मा ने बढ़ती बनानी शुरू कर दी थी। यह बढत प्रत्‍येक चरण के बाद लगातार तेजी से आगे बढ़ती चली गई। अन्‍त में भाजपा नेता की यह बढ़त लगभग 5.60 लाख वोटों के भारी भरकम में बदल गई। जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में जश्‍न का माहौल है।

डॉ महेश शर्मा ने कुल 8,57,8829 वोट प्राप्‍त किए। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को 5,59,472 वोटों से हराया। उन्‍हें कुल 2,98,357 वोट प्राप्‍त हुए। वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी को 2,51,615 वोट ही हासिल हुए। हालांकि इस सीट पर कुल कई अन्‍य प्रत्‍याशी भी चुनाव लड़ रहे थे।

नो‍टा ने चौथे स्‍थान प्राप्‍त किया

हालांकि गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कई क्षेत्रीय, मान्‍यता प्राप्‍त एवं गैर मान्‍यता प्राप्‍त राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्‍याशी भी चुनावी मैदान में थे। लेकिन नोटा ने चौथा स्‍थान हासिल किया। नोटा को कुल 10,324 वोट हासिल हुए।

भाजपा, सपा और बसपा उम्‍मीदवार को विधानसभावार मिले वोटों की संख्‍या

विधानसभा  डॉ महेश शर्मा डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर राजेन्‍द्र सिंह सोलंकी
नोएडा 277999  63506 17676
दादरी 251359 88088 38390
जेवर 104759 31228 62662
सिकन्‍द्राबाद 105966 77795 55702
खुर्जा 115330 37080 76532

Related Articles

Back to top button