गाज़ियाबाद

गाज़ियाबाद समाचार : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण की बाधा होंगी दूर, रेड मॉल एनसीएलटी से जुड़ी खबरें

Ghaziabad News: Obstacles in construction of international cricket stadium will be removed, news related to Red Mall NCLT

Panchayat 24 : गाजियाबाद में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण मे आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए जीडीए ने प्रयास तेज कर दिए हैं। जीडीए उपाध्यक्ष ने गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिशन के चेयरमैन और यूपीसीए की ओर से नियुक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के संयोजक राकेश मिश्रा के साथ बैठक कर इस स्टेडियम निर्माण पर चर्चा की। बैठक में  अन्य पक्ष भी उपस्थिति थे।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल,  हाल में  प्रदेश  के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गाजियाबाद आगमन के दौरान इंदिरपुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण तेज करने के दिशा  निर्देश दिए गये थे। इसके बाद गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण, गाज़ियाबाद क्रिकेट एसोसिशन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिशन की ओर से गतिविधियां तेज हो गई थी। जीडीए का दावा है कि क्रिकेट स्टेडियम के रास्ते कि बाधाओं को जल्द दूर किया जाएगा।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के द्वारा बैठक में यह जानने का प्रयास किया गया कि प्राधिकरण स्तर पर इस दिशा में कौन कौन से काम किए जाने हैं ? बैठक के दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया कि क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के प्रथम चरण में प्राधिकरण के द्वारा 33 एकड भूमि बीसीसीआई को उपलब्ध करायी गई थीं। इसमें अभी तक पूरी भूमि का बैनामा नही हो पाया है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम संयोजक द्वारा कहा गया कि भू उपयोग परिवर्तन प्राधिकरण द्वारा किया जाना है।इस संबंध में प्राधिकरण के मुख्य नगर नियोजक द्वारा अवगत कराया गया कि  सौ फीसदी भूमि का स्वामित्व होने के बाद ही नियमानुसार भू उपयोग परिवर्तन किया जा सकता है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा निर्देश कब, कितनी भूमि का क्रय किया गया, इसका विवरण तैयार किया जाए।  शेष  किसानों का विवरण तैयार किया जाए, ताकि उनके साथ बैठक कर समाधान निकाला जा सकें। इस संबंध में आगामी 12 जुलाई को बैठक बुलाई गई है।

रेड मॉल संपत्ति के क्रय हेतु दो अग्रणी फर्मों का प्रस्तुतीकरण सम्पन्न

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा रेड मॉल (खसरा संख्या 352, 353, 354, 355, 358, 371, 372) के अधिग्रहण-संबंधी प्रक्रिया के अंतर्गत शनुवार को दो प्रतिष्ठित फर्मों—एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड एवं साक्षी फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड—ने विस्तारपूर्वक अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। दोनों संस्थाओं ने रेड मॉल की संपत्ति क्रय करने के प्रस्ताव, अनुमानित लागत एवं परियोजना-पुनरुद्धार की रूपरेखा के बारे में चर्चा की। जल्द ही जीडीए की मूल्यांकन समिति  प्रस्तुत प्रस्तावों का तुलनात्मक विश्लेषण कर यह निर्धारित करेगी कि किस फर्म का प्रस्ताव प्राधिकरण के हित में अधिक लाभकारी है।

जीडीए को एनसीएलटी में मिली उल्लेखनीय सफलता

रेड मॉल प्रकरण से जुड़े वित्तीय विवाद में जीडीए ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT), नई दिल्ली की पीठ-द्वारा 22 जनवरी 2025 को पारित आदेश के माध्यम से निर्णायक जीत हासिल की है।
इस मामले में जीडीए को फाइनेंशियल क्रेडिटर का दर्जा प्राप्त हुआ है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को ₹ 2,17,18,66,407 (दो सौ सत्रह करोड़ अट्ठारह लाख छियासठ हज़ार चार सौ सात) की वसूली का वैधानिक अधिकार प्राप्त हुआ है। यह 28 फ़रवरी 2022 तक की बकाया राशि है।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशन में अधिकारीयों ने एनसीएलटी की  प्रत्येक सुनवाई में भाग लेकर मज़बूत पैरवी करते हुए केस-प्रगति पर नियमित समीक्षा तथा रणनीति निर्धारण किया।

Related Articles

Back to top button