उत्तर प्रदेश

तनाव : मामूली विवाद में दो समुदायों के बीच पत्‍थराव, स्थिति नियंत्रण में

Tension: Stone pelting between two parties in minor dispute, situation under control

Panchayat24.com : कानपुर के बाद एक अन्‍य शहर में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर पत्‍थराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ाया और स्थिति को काबू किया। हालात तनावपूर्ण, लेकिन काबू में हैं। मामला आगरा का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा शहर के ताजगंज इलाके के बसाई खुर्द में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। सड़क किनारे सड़क निर्माण सामग्री पड़ी हुई थी। बीते रविवार सादिक नामक एक बाइक सवार वहां से गुजरा। निर्माण सामग्री से उसकी बाइक फिसल गई और पास में ही खड़े एक राधेश्‍याम नामक व्‍यक्ति से टकरा गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर में वहांं दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों ओर से पत्‍थराव शुरू हो गया। कानपुर की घटना की पुनरावृ‍ित्‍त की आशंका के चलते पुलिस में हड़कम्‍प मच गया। आला अधिकारी तुरन्‍त मौके पर पहुंच गए और स्थिति को काबू किया। एसएसपी सुधीर कुमार के अनुसार मामला मारपीट का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button