अन्य जिलेउत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कुछ ऐसा, लगा राकेश टिकैत के बयान की प्रतिक्रिया है, क्‍या है पूरा मामला ?

Yogi Adityanath said something like this in Muzaffarnagar, it seemed like a reaction to Rakesh Tikait's statement, what is the whole matter?

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मुजफ्फरनगर में पहुंचकर विरोधियों पर बड़ा हमला बोला। जिस तरह से मुख्‍यमंत्री ने बातें कहीं, उससे प्रतीत हो रह है कि विपक्षी दलों के साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर भी उन्‍होंने निशाने पर लिया है। उन्‍होंने अपने अंदाज में पूर्व की सरकारों द्वारा पश्चिम उत्‍तर प्रदेश की अनदेखी का जिक्र किया। कैराना के पलायान और मुजफ्फरनगर दंगों की याद दिलाते हुए अपनी सरकार में यहां पर हो रहे विकास का भी जिक्र किया। योगी आदित्‍यनाथ ने यहां कुछ ऐसा कहा जिसको लोग भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेता राकेश टिकैत से जोड़कर देख रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला ? 

दरअसल, हाल में सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राकेश टिकैत से एक पत्रकार कुछ सवाल कर रहा है। सवालों के जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने विवादित बातें कही हैं। उन्‍होंन कोलकाता के आरजी कर अस्‍पताल में महिला चिकित्‍सक की बलात्‍कार के बाद क्रूर हत्‍या के बारे में कहा कि कोलकाता में रेप और हत्‍या हुई है। आरोपियों पर रेप और हत्‍या का मुकदमा दर्ज उनके ऊपर हो गया है। उन्‍होंने कहा कि इस घटना को जिस तरह से पूरे देश में हाईलाइट किया जा रहा है, इसमें सरकारों को बदनाम करने की साजिश है?

राकेश टिकैत यहीं नहीं रूके। उन्‍होंने बांग्‍लादेश की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पन्‍द्रह सालों से एक ही व्‍यक्ति सत्‍ता पर काबिज है। विपक्ष के सभी नेता जेलों में बंद है। ऐसे में यही होता है जो बांग्‍लादेश में हुआ है। उन्‍हें कहीं जाने नहीं दिया। उन्‍होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि बांग्‍लादेश जैसा हाल यहां (भारत में) होगा। ये लोग (सरकार से जुड़े लोग) ढूंढे से भी नहीं मिलेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि जनता बहुत गुस्‍से में है। उन्‍होंने तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगभग एक साल से भी अधिक समय तक दिल्‍ली की सड़कों पर चले किसान आन्‍दोलन के दौरान 26 जनवरी के दिन दिल्‍ली और लाल किले पर हुई घटना का भी जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि उस दिन जब ट्रेक्‍टर लेकर दिल्‍ली गए थे तो लोगों ने किसानों को बहका दिया गया कि लाल किले पर चले जाओ। वरना लाल किले के स्‍थान पर संसद भवन की ओर 25 लाख लोगों की भीड़ चली जाती तो सारा का सारा काम उसी दिन निबट जाता। पत्रकार द्वारा उनसे पूछा गया कि क्‍या उस दिन कुछ चूक रह गई ? उन्‍होंने उत्‍तर देते हुए कहा कि हां, उस दिन थोड़ी सी चूक रह गई थी। पत्रकार ने पूछा कि क्‍या दोबारा किसान आन्‍दोलन शुरू होगा ? राकेश टिकैत ने जवाब देते हुए कहा कि जनता की पूरी तैयारी है। चिंता मत करो। आन्‍दोलन दोबारा होगा। हम तैयार बैठे हैं। इन्‍हें ( सरकार) को कुछ करने दो। होगा जरूर। तैयार बैठे हैं। इसके बाद राकेश टिकैत के इस बयान की सभी जगह चर्चा हो रही है।

 कुछ लोग देश को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं : योगी आदित्‍यनाथ

योगी आदित्‍यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग देश को फिर से दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। ऐसे लोग देश को बांटना चाहते हैं। उन्‍होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी दंगाई को सिर उठाने का मौका नहीं देना है। देश को जाति के नाम पर विभाजित करने वालों, बेटियों से बलात्‍कार करने वालों के साथ खड़े लोगों को आगे नहीं बढ़ने देना है। उन्‍होंने कहा कि देश में युवा, गरीब, महिला और अन्‍नदाता, ये चार जातियां हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पहले यहां कोई आना नहीं चाहता था। कैराना से लोग पलायन करते थे। अब यहां लोग निवेश करने आते हैं।

उन्‍होंने कहा कि मुजफ्फरनगर एक दशक तक दंगों की आग में झुलसा है। अब यहां दंगे नहीं होते। यह शहर दंगा मुक्‍त हो चुका है। यहां विकास की सैकड़ों करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं। मीरापुर विधानसभा का जिक्र करते हुए योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यहां के लोगों को विकास का सबसे अधिक लाभ मिलने जा रहा है। अब यहां धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकलती है। युवा काम और सरकारी नौकरी से अपनी और मुजफ्फरनगर की पहचान बना रहा है।

Related Articles

Back to top button