दिल्ली

उदयपुर के कन्‍हैयालाल की हत्‍या के बाद नवीन जिंदल को आईएसआईएस स्‍टाइल में सर कलम करने की धमकी

Panchayat24 : उदयपुर में कन्‍हैयालाल नामक व्‍यक्ति की नृसंस हत्‍या के बाद भाजपा के पूर्व नेता नवीन जिंदल को भी सर कलम करने की धमकी दी गई है। नवीन जिंदल ने टिवीट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। उन्‍होंने बताया कि आज सुबह मुझे और मेरे परिवार को एक के बाद एक तीन मेल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपियों ने कन्‍हैयालाल हत्‍याकांड का खौफनाक वीडियो भी मेल में अटैच किया है। बता दें कि पैगम्‍बर मोहम्‍मद पर दिए गए बयान का नवीन कुमार जिंदल ने भी समर्थन किया था। इसके बाद भाजपा ने कार्रवाई करते हुए नुपुर शर्मा के साथ नवीन जिंदल को भी पार्टी से निष्‍कासित कर दिया गया था।

नवीन कुमार जिंदल ने टिवीट कर कहा कि आज सुबह लगभग 7 बजे मुझे तीन ईमेल आए इनमें कन्‍हैयालाल की हत्‍या का वीडियो भी अटैच किया गया था। उन्‍होंने बताया कि मैंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पूर्व दिल्ली के डीसीपी, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पुलिस कमिश्नर को इस मामले का तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। नवीन कुमार जिंदल को मिली धमकी ने पुलिस की चिंताओं को बढ़ा दिया है। बता दें कि नुपुर शर्मा की तरह कट्टटरपंथियों के निशाने पर नवीन जिंदल भी है। उदयपुर की घटना के बाद नीवन जिंदल को मिली इस धमकी भरे ईमेल ने पुलिस गंभीरता से ले रही है।

नवीन कुमार जिंदल ने धमकी भरे मेल के स्‍क्रीन शॉट किए शेयर

नवीन कुमार जिंदल ने अपने टिवीट के साथ धमकी भरे ईमेल के स्‍क्रीन शॉट्स को भी शेयर किया है। मेल में धमकाते हुए लिखा गया है कि नवीन कुमार आतंकवादी अब तेरी बारी है। बहुत जल्‍द ऐसे ही तेरी गर्दन भी काट दूंगा। बता दें कि पार्टी से निष्‍कासन के बाद नवीन कुमार जिंदल कई बार अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता व्‍यक्‍त कर चुके हैं।

कश्‍मीर फाइल्‍स के डायरेक्‍टर विवेक अग्निहोत्री का छलका दर्द

उदयपुर की घटना को लेकर देश भर में गुस्‍सा है। दी कश्‍मीर फाइल्‍स के निर्माता निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का दर्द भी कन्‍हैयालाल की निर्मम हत्‍या पर छलक पड़ा। उन्‍होंने इस घटना पर एक टवीट के माध्‍यम से अपने दर्द का इजहार किया हैं। उन्‍होंने अपने टिवीट में  कहा हे- एक सच्चा हिंदू बनना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना बहुत कठिन होता जा रहा है। इसके लिए या तो अर्बन नक्सल बनें या गुमनाम हो जाएं या मारे जाएं।

अपने टिवीट में उन्‍होंने उन्‍होंने एक फोटो भी पोस्‍ट किया है जिसमें एक दर्जी अपनी सिलाई मशीन पर बैठे हुए हाथ जोड़ रहा है। विवेक अग्निहोत्री ने अन्‍त में अपने टिवीट में वहीं शब्‍द लिखे है जो कभी कश्‍मीर में हिन्‍दुओं के कत्‍लेआम के दौरान कट्टरपंथियों ने मस्जिदों से कहे थे। रालिव, गालिव, चालिव। अर्थात कम शब्‍दों में विवेक अग्निहोत्री ने उदयपुर की घटना की तुलना 1990 के दशक के कश्‍मीर के हालातों से कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button