सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले इस शख्स की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
Panchayat24 : सोशल मीडिया पर लोग अपने नए नए कारनामें दिखाकर जल्द से जल्द सुर्खियों में आ जाते हैं। कभी कभी सुर्खियों में आने की यह ललक इस हद तक पहुंच जाती हैं कि लोग उल जूलुल हरकतें करने से भी परहेज नहीं करते। ऐसा ही एक मामला उस शख्स के बारे में सामने आया है जो हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहने के लिए नई नई हरकतें करता हैं। इस बार इन सज्जन को इनकी हरकतें भारी पड़ गई हैं। कोर्ट ने इन्हें इनकी हरकतों के लिए गैर जमानती वारंट जारी किय है। हम बात कर रहे हैं बॉबी कटारिया की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस यूटयूबर पर उत्तराखंड़ में ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन कर सार्वजनिक रूप से खुले में शराब पीने का आरोप लगा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तरखंड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मीडिया रिपार्ट के अनुसार बॉबी कटारिया का एक वीडियो और वायरल हुआ था जिसमें वह एक विमान में सिगरेट पी रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मच गया था। हालांकि इस मामले में स्पाइस जेट ने सफाई दी थी। बता दें कि बॉबी कटारिया के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से अधिक फालोअर हैं।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों मूलरूप से हरियाणा के गुरूग्राम निवासी बॉबी कटारिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें बॉबी कटारिया सड़क के बीचों बीच कुर्सी डालकर सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन कर रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा था जिसके बोल थे “रोड्स अपने बाप की” वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की तो पता चला कि यह वीडियो देहरादून-मसूरी मार्ग का है। पुलिस ने बॉबी कटारिया पर कानून का उल्लंघन करने के आरोप में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। देहरादून पुलिस केअनुसार बॉबी कटारिया को तीन नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।