दादरी विधानसभा

भीषण गर्मी में घंटों की बिजली कटौती से बेहाल लोगों को बिजली चोरी की बात से संतुष्‍ट नहीं कर सकते विभाग के अधिकारी

Department officials cannot convince people suffering from hours of power cuts in the scorching heat about power theft

Panchayat 24 : मई के महीने में दिन में आसमान से सूरज आग उगल रहा है। रात में भी गर्मी से लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में घंटों की बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। बिजली की दिन रात की अघोषित कटौती के चलते लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। कहीं लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। कहीं, बिजली घर का घेराव कर रहे हैं। दादरी विधानसभा के ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट ओर दादरी नगरपालिका में भी कमोबेश ऐसे ही हालात हैं। आए दिन ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में बिजली और पानी के लिए लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।  वहीं, बिजली विभाग के अधिकारी अपने बचाव का रास्‍ता तलाश रहे हैं। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने यहां तक कहा कि बिजली की अघौषित कटौती के कई कारण है। बिजली चोरी इनमें से एक अहम वजह है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बात का ज्ञान है कि बिजली चोरी हो रही है तो विभाग बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई क्‍यों नहीं करता है ? बड़ा सवाल यह भी है समय पर बिजली भुगतान करने वाले उपभोक्‍ताओं को बिजली चोरी का दण्‍ड क्‍यों भुगतना पड़ रहा है ? सवाल यह भी उठता है कि क्‍या बिजली विभाग के अधिकारियों ने समय रहते हालात को समझने में चूक की है जिसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है ?

दादरी विधायक ने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के साथ एनपीसीएल के अधिकारियों संग की बैठक

स्‍थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर के भाई का देहांत होने के चलते वह क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों सक्रिय नहीं थे। विधि विधान से सभी कर्मकाण्‍ड पूरे करने के बाद वह मंगलवार को क्षेत्र में लौटे हैं। लोगों ने उनसे मुलाकात करके बिजली की अघोषित कटौती से होने वाली अपनी समस्‍याओं से अवगत कराया। विधायक जी को कुछ लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। हालांकि विधायक जी सुबह से ही लोगों की समस्‍या के निस्‍तारण के लिए सक्रिय दिखे। वह ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की कई सोसायटियों के एओए और संगठनों के लोगों के साथ एनपीसीएल के अधिकारियों से मिले। विधायक की उपस्थिति में लोगों ने अपनी समस्‍याओं से एनपीसीएल के अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान बिजली कटौती के विकल्‍प के रूप में बिल्‍डर की लूट का खेल शुरू हो जाता है। बैठक में मल्‍टी प्‍वाइंट कनेक्‍शन का मुद्दा भी उठाया गया। एनपीसीएल के अधिकारियों ने लोगों की समस्‍याओं को सुनने के बाद जल्‍द ही बिजली की समस्‍या से निजात दिलाने का आश्‍वासन दिया। वहीं, विधायक तेजपाल सिंह नागर ने एनपीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ऐसे बिल्डरों का ऑडिट कराने की बात कही। वहीं, उन्‍होंने सभी आवश्‍यक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं दूसरे जरुरी उपायों को करके लोगों की बिजली समस्‍याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि बिजली लोगों के दैनिक जीवन का हिस्‍सा है। इसके बिना लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। विधायक ने दो टूक शब्‍दों में कहा कि एनपीसीएल ऐसी व्‍यवस्‍था बनाए जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्‍होंने कहा कि वह जल्द ही गौतम बुद्ध नगर की बिजली की समस्‍या के समाधान के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से मुलाकात करके स्‍थाई समाधान कराएंगे।

विधायक आवास पर बिजली विभाग के अधिकारियों संग बिजली संकट पर हुई मैराथन बैठक

बिजली की संकट के समाधान के लिए दादरी विधायक मंगलवार को एक्‍शन मोड में दिखाई दिए। उन्‍होंने न केवल एनीपीसीएल के अधिकारियों संग बैठक कर लोगों को समस्‍या से शीघ्र अतिशीघ्र समाधान के निर्देश दिए। वहीं दादरी नगरवासियों की बिजली की समस्‍या के समाधान के लिए यूपीपीसीएल के अधिकारियों संग लंबी बैठक की। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली की खपत लगभग दो गुना बढ़ गई है। समस्‍या के निदान के लिए बिजली घर की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। एक एक या दो दिनों में काम शुरू हो जाएगा। वहीं, धूम मानिकपुर बिजलीघर पर फीडर की संख्‍या बढ़ाई जा रही है। इसके बाद रेलवे रोड़ एरिया अलग हो जाएगा जिससे फीडर पर पड़ने वाला भार कम होगा। दिन और रात में बिजली के फाल्‍ट को दुरूस्‍त करने के लिए लाइनमेनों की सुख्‍या बढ़ाए जाने का भी प्रस्‍ताव भेजा गया है। उम्‍मीद है जल्‍द ही स्‍वीकृति मिल जाएगी। तेजपाल सिंह नागर ने विभागीय अधिकारियों की समस्‍याओं के समाधान के लिए त्‍वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि जब तक स्‍थाई प्रावधान नहीं हो जाता तब तक वैकल्पिक व्‍यवस्‍था को तैयार किया जाए। नगर के लोगों को हर हाल में अघोषित बिजली कटौती से निजात मिलनी चाहिए। पूरे नगर की बिजली एक साथ न काटी जाए। बिजली कटौती से पूर्व संबंधित क्षेत्र के लोगों को सूचित किया जाए। बैठक में नगरपालिका चैयरमेन गीता पंडित ने अधिकारियों से कहा कि विभाग क्‍या बेहतर करने जा रहा है लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है। लोगों को तुरन्‍त परिणाम चाहिए। स्‍थाई समाधान में कई दिन लगेंगे। भीषण गर्मी में लोगों का जीवन बेहाल हो रहा है। लाेग सड़कों पर उतर रहे हैं। ऐसे में उन्‍हें तुरन्‍त समाधान मिलना चाहिए। बैठक में यूपीपीसीएल के मुख्‍य अभियंता राजीव मोहन, वरिष्‍ठ अभियंता नन्‍दलाल, कार्यकारी अभियंता अवनीश कुमार और दीपक कुमार तथा एसडीओ आलोक कुमार तथा नगर के कई गणमान्‍य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button