राजनीतिक पारी की सफल शुरूआत के बाद वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी शुरू करेंगे मुख्यमंत्री भगवंतमान
After the successful start of political innings, Chief Minister Bhagwantman will start the second innings of married life.
Panchayat 24 : पंजाब की राजनीति में सफल शुरूआत करने के बाद मुख्यमंंत्री भगवंत मान वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं । भगवंत मान (48) डॉ गुरूप्रीत कौर से विवाह करेंगे। शादी में पारिवार के सदस्यों के अतिरिक्त कुछ चुनिंदा लोग ही उपस्थ्ति रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल शादी में परिवार सहित उपस्थित रहेंगे। पार्टी के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी भगवंत मान की शादी में उपस्थित होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भगवंत मान की पहली पत्नी इन्द्रप्रीत कौर से उनका साल 2015 में तलाक हो चुका है। इन्द्रप्रीत और भगवंत मान के बेटा दिलशान और बेटी सीरत है। दोनों बच्चे अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं। डॉ गुरूप्रीत कौर को भगवंत मान के लिए उनके परिवार के लोगों ने चुना है।
हरियाणाा की रहने वाली गुरूप्रीत कौर ने ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। उनका परिवार मोहाली में रहता है। दोनों परिवारों के बीच काफी करीबी है। भगवंत मान और गुरूप्रीत कौर का विवाह अथवा आनंद कारज गुरूवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगा। चंडीगढ़ के सेक्टर-8 स्थित गुरूद्वारा साहिब के ग्रंथी आनंद कारज की रस्में पूरी कराएंगे। इस समारोह की तैयारियों की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष राघव चड्ढा पर होंगी।
पिहोवा खण्ड के मदनपुर गांव का रहने वाला है गुरूप्रीत कौर का परिवार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भगवंत मान की होने वाली दुल्हन का परिवार हरियाणा के पिहोवा का रहने वाला है। उनके पिता इंद्रजीत सिंह मदनपुर गांव के पूर्व सरपंच हैं। गुरूप्रीत कौर की एक बहन अमेरिका और दूसरी बहन आस्ट्रलिया में रहती है। उनके चाचा गुरविंदर जीत सिंह हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इससे पहले वह कांग्रेस के सक्रिय सदस्य थे।