कॉमनवेल्थ गेम 2022 : जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत के लिए जीता दूसरा गोल्ड मेडल और बिंदिया रानी ने दूसरा सिल्वर मेडल जीता
Commonwealth Games 2022: Jeremy Lalrinnunga won the second gold medal for India and Bindiya Rani won the second silver medal
Panchayat24 : कॉमनवेल्थ गेम 2022 में भारत के लिए दूसरा मेडल महज 19 साल के लालरिनुंगा ने 67 किग्रा भार वर्ग में वेटलिफ्टिंग में जीता है। चोट भी उनके मजबूत इरादों को हिला न सकी। उन्होंने स्नैच में 140 किग्रा भार और क्लीन एंड जर्क में 160 किग्रा भार उठाया। इस तहर से उन्होंने प्रतियोगिता में कुल 300 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मेडल जीत लिया।
मिजोरम राज्य के रहने वाले जेरेमी ने स्नैच में पहले प्रयास में 136 किग्रा और दूसरे प्रयास में 140 किग्रा वजन उठाया, लेकिन तीसरे प्रयास में वह 143 किग्रा भार उठाने में नाकाम रहे। लेकिन तब तक वह गोल्ड मेडल पर अपना दावा जमा चुके थे। क्लीन एंड जर्क में जेरेमी लालरिनुंगा ने पहले प्रयास में 154 किग्रा भारऔर दूसरे प्रयास में 160 किग्रा भार वजन उठया, लेकिन तीसरे प्रयास में 163 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे। लेकिन उनके स्नैच और क्लीन एंड जर्क के पहले दो प्रयासों में किया गया प्रदर्शन उन्हें स्वर्ण पदक दिलाने के लिए काफी थे। उनके साहस और दृढ इच्दा का इससे पता चलता है कि क्लीन एंड जर्क के पहले ही प्रयास में वह चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद वह अपने दो प्रयासों में वजन उठाने के लिए आए थे। जेरेमी लालारिनुगा ने साल 2018 में हुए यूथ ओलंपिक में गोल्ड और साल 2021 में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में स्वर्णपदक हासिल किया था।
बिंदिया रानी ने जीता सिल्वर मेडल
बता दें कि मीरा बाई चानू के नक्शे कदम पर चलते हुए बिंदिया रानी देवी ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता हैं। यह भारत का दूसरा सिल्वर मेडल था। बिंदिया रानी देवी ने वेटलिफ्टिंग के 55 किग्रा भार वर्ग में स्नैच में 86 किग्रा भार और क्लीन एंड जर्क में 116 किग्रा भार के साथ कुल 198 किग्रा भार उठाया। बिंदिया रानी द्वारा भारत के लिए यह कुल चौथा मेडला था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिंदिया रानी देवी ने स्नैच के पहले राउंड में 81 किग्रा भार और दूसरे राउंड में 84 किग्रा भार और तीसरे राउंड में 86 किग्रा भार उठाया। इसी तरह उन्होंने क्लीन एंड जर्क के पहले राउंड में 110 किग्रा भार और दूसरे राउंड में 114 किग्रा और तीसरे राउंड में 116 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर अपने नाम किया है।
प्रधानमंत्री ने दोनों खिलाडियों को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए महिला वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाली बिंदिया रानी और भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीतने वाले जेरमेी लालरिनुंगा को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं।