अन्य जिलेबुलंदशहर

उत्‍तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक की मौत, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जताया शोक

Former minister of Uttar Pradesh government and five-time MLA dies, Chief Minister Yogi Adityanath expresses grief

Panchayat 24 : पश्चिम उत्‍तर प्रदेश की राजीनति में के बड़े जानकार माने जाने वाले और पूर्व की उत्‍तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके नेता की मौत हो गई है। वह पांच बार एक ही विधानसभा सीट विधायक रहे थे। वर्तमान में वह राष्‍ट्रीय लोकदल के पार्टी संगठन के लिए काम कर रहे थे। पूर्व मंत्री की मौत को पश्चिम उत्‍तर प्रदेश की राजीनति के लिए बड़ा आघात माना जा रहा है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी पूर्व मंत्री और राष्‍ट्रीय लोकदल के नेता की मौत पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, राष्‍ट्रीय लोकदल के राष्‍ट्रीय सचिव प्रोफेसर किरणपाल सिंह की सोमवार को मौत हो गई। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्‍होंने सोमवार को मेठर के एक अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। किरणपाल सिंह बुलन्‍दशहर की अगौता विधानसभा सीट से लगातार पांच बार विधायक रहे चुके थे। वह उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मूलायम सिंह यादव की सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे। वह मूलरूप से बुलन्‍दशहर के धमेड़ा कीरत गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी शोक प्रकट किया है। जिला सूचना विभाग के अनुसार मुख्‍यमंत्री ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट कर दिवंगत आत्‍मा की शांति के लिए कामना करते हुए शोक संतृप्‍त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्‍यक्‍त की है।

Related Articles

Back to top button