गाज़ियाबाद

देवर ने हथौड़ा मारकर कर दी भाभी की हत्‍या

brother-in-law killed sister-in-law with a hammer

Panchayat 24 : बीते रविवार को एक देवर ने अपनी भाभी के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर हत्‍या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। पीडित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेरठ जिले के खानपुर गांव निवासी अजीत सिंह ने अपनी बेटी टिवंकल की शादी साल 2017 में लोनी बॉर्डर क्षेत्र के  पंचवटी में रहने वाले गौरव के साथ की थी। लगभग एक साल पूर्व गौरव की मुरादनगर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। टिवंकल अपने दो बेटों और एक लड़की के साथ रह रही थी। बीते रविवार देर रात टिवंकल के देवर अभिषेक ने हथौड़ से टिवंकल के सिर पर प्रहार कर हत्‍या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने टिवंकल के परिजनों को मामले की सूचना दी। पीडित परिजन ने थाने पहुंचकर हत्‍यारोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडित परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही टिवंकल के ससुराल पक्ष के लोग उसको प्रताडित कर रहे थे। पीडित परिजनों ने बताया कि पति की मौत के बाद टिवंकल पति के स्‍थान पर नौकरी कर रही थी। ससुराल पक्ष के लोग उस पर सैलरी देने के लिए दबाव बना रहे थे। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्‍यारोपी की तलाश कर रही थी। जल्‍द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button