भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता से सूरजपुर कोर्ट में मारपीट, सपा प्रवक्ता ने लिखा- भूत उतार दिया
BJP national spokesperson assaulted in Surajpur court, SP spokesperson wrote - exorcised

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर समने आ रही है। सूरजपुर कोर्ट में एक मामले की पैरवी के लिए पहुंचे वरिष्ठ अधिकवक्ता और भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया से स्थानीय अधिवक्ताओं ने धक्कामुक्की तथा मारपीट की है। इस दौरान काफी गर्मा गर्मी का माहौल बन गया। इसके बाद गौरव भाटिया सूरजपुर कोर्ट से निकल गए। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने इस घटना को अपने तरीके से परिभाषित करते हुए लिखा कि नोएडा के वकीलों ने अपनी स्टाइल में भूत उतार दिया। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सूरजपुर कोर्ट के एक अधिवक्ता के पिता के खिलाफ सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर किया गया था। अधिवक्ता का आरोप था कि उनके पिता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा था। इस संबंध में सूरजपुर कोर्ट जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता के पिता के पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ हड़ताल का आहवान किया हुआ था। कोर्ट में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं किया जा रहा था। इस बीच भाजपा प्रवक्ता के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया किसी मामले की पैरवी के लिए सूरजपुर कोर्ट पहुंचे थे। इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन को लगी। एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गौरव भाटिया के पास पहुंचे। गौरव भाटिया मामले की पैरवी के लिए बैठे हुए थे। जिला कोर्ट में हड़ताल होने पर किसी भी तरह के न्यायिक कार्य का स्थानीय अधिवक्ताओं ने विरोध किया। इसको लेकर गौरव भाटिया और स्थानीय अधिवक्ताओं में कहासुनी, धक्कामुक्की और मारपीट हो गई। कुछ अधिवक्ताओं के अनुसार जिला जज के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद गौरव भाटिया कोर्ट से निकल गए। वहीं, सूरजपुर कोतवाली प्रभारी के अनुसार गौरव भाटिया के साथ दुर्व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है। लेकिन इस संबंध में कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
सपा प्रवक्ता की अटपटी प्रतिक्रिया
गौरव भाटिया के साथ सूरजपुर कोर्ट में हुए दुर्व्यवहार की खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई। एक्स पर पोस्ट करते हुए संजय शर्मा नामक यूजर ने एक पोस्ट किया। इस पर सपा प्रवक्ता ने लिखा कि एक वकील के पिता के साथ पुलिस दुर्व्यवहार के खिलाफ जिला न्यायालय के वकील हड़ताल पर थे l ये महोदय सत्ता के अहंकार में बार एसोसिएशन के निर्णय की अवमानना कर रहे थे l नोएडा के वकीलों ने अपनी स्टाईल में सत्ता का भूत उतार दिया l राजकुमार भाटी गौरव भाटिया के साथ अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर शाम को कई टीवी चैनलों पर डिबेट करते हुए दिखते हैं। कई बार दोनों के बीच गहमागहमी भरी बहस भी हो जाती है जिससे माहौल काफी गरम हो जाता है।