राजनीतिराष्ट्रीय

राज्‍यसभा चुनाव : सुुरेन्‍द्र सिंह नागर सहित भाजपा ने 16 प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की

Rajya Sabha elections: BJP announces names of 16 candidates including Surendra Singh Nagar

Panchayat24.com : भारतीय जनता पार्टी ने राज्‍यसभा चुनावों के लिए मध्‍यप्रदेश, कर्नाटका, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखण्‍ड, बिहार और हरियाणा के 16 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। उत्‍तर प्रदेश से पार्टी ने अभी तक 6 नामों की घो‍षणा की है। बता दें कि उत्‍तर प्रदेश से 11 राज्‍यसभा सीटें भरी जानी है। संख्‍या बल के आधार पर भाजपा के खाते में 7 सीटें सीधे’सीधे आती हुई दिखाई दे रही है। भाजपा 8वीं सीट के लिए भी गणित बिठाने में जुटी है । सबकुछ सही रहा तो भाजपा 8वीं सीट को भी अपने पक्ष में करने में कामयाब हो जाएगी। वहीं समाजवादी पार्टी के खाते में तीन सीटें जा सकती है। समावादी पार्टी ने चौथी सीट पर उम्‍मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने राज्‍यसभा के लिए जावेद अली, राष्‍ट्रीय लोकदल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जयंत चौधरी और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्‍बल को समर्थन देकर राज्‍यसभा उम्‍मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी, राधा मोहन अग्रवाल, बाबूराम निषाद, श्रीमति दर्शना सिंह, श्रीमति संगीता यादव और सुरेन्‍द्र सिंह नागर को राज्‍यसभा उम्‍मीदवार बनाया है। पार्टी ने जय प्रकाश निषाद का टिकट काटा है। केवल वर्तमान राज्‍यसभा सदस्‍यों में से सुरेन्‍द्र सिंह नागर को ही दोबारा प्रत्‍याशी बनाया गया है। जबकि पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ के लिए सीट छोड़ने वाले राधा मोहन अग्रवाल को पुरस्‍कृत किया है।

उत्‍तर उत्‍तर प्रदेश के 31 राज्‍यसभा सदस्‍यों में में से 11 सदस्‍यों का कार्यकाल 4 जुलाई को पूरा हो रहा है। इनमें भाजपा के जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और जयप्रकाश निषाद का नाम शामिल है। वहीं सपा के सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह और विशंभर प्रसाद निषाद शामिल हैं। इन सीटों के लिए आगामी मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। 5 बजे मतगणना होगी।

भाजपा के अन्‍य राज्‍यों के लिए राज्‍यसभा प्रत्‍याशी

  • मध्‍य प्रदेश – सुश्री कविता पाटीदार,
  • कर्नाटक – श्रीमति निर्माला सीतारमण, श्री जग्‍गेश
  • महाराष्‍ट्रा – श्री पीयूष गोयल, डॉ अनिल सुखदेव राव बॉडे
  • राजस्‍थान – घनश्‍याम तिवारी
  • उत्‍तराखण्‍ड़ – श्रीमति कल्‍पना सैनी
  • बिहार – श्री सतीश दूबे, श्री शम्‍भु शरण पटेल
  • हरियाणा – श्री कृष्‍ण लाल पंवार

Related Articles

Back to top button