अन्य राज्य

भगतसिंह का भक्‍त एक गैंगस्‍टर जो पुलिस के लिए बना सिरदर्द, एक इशारे पर हजारों शॉर्प शूटर रहते है तैयार, सोशल मीडिया पर करता है इकबाले जुर्म

A gangster, a devotee of Bhagat Singh, becomes a headache for the police, thousands of sharp shooters are ready at one gesture, commits a crime on social media

Panchayat24.com : पंजाब में कांग्रेस के नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धु मूसेवाला की हत्‍या के बाद एक नाम तेजी से उभरकर सामने आया है। यह गैंगस्‍टर खुद को शहीदे आजम भगत सिंह का भक्‍त बताता है। भगत सिंह की तस्‍वीर वाली टी-शार्ट पहने हुए उसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।

 

स्रोत्र- गूगल

इसके एक ही इशारे पर हजारों शॉर्प शूटर किसी भी दुर्दांत घटना को अंजाम देने के लिए तैयार हो जाते हैं। इतना ही नहीं विदेशों में भी इसके गिरोह के सक्रिय सदस्‍य किसी भी अपराध को अंजाम देते हैं। यह गैंगस्‍टर सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच काॅफी पॉपुलर है। बड़े ही ठसक से यह अपने अपराध का कबूलनामा भी सोशल मीडिया पर करता है। पंजाब सहित हिमाचल, हरियाणा, दिल्‍ली उत्‍तराखंड और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में इसका आतंक है। पुलिस चाहकर भी इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है। इतना ही नहीं दिल्‍ली एनसीआर में कई गिरोह इसके ही इशारे पर चलते हैं।  देश के सबसे हाईटेक इस गैंगस्‍टर का नाम है लॉरेंस बिश्रनोई।

जेल से ही ऑपरेट करता है नेटवर्क

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंश बिश्रनोई जेल में रहकर ही अपने नेटवर्क को संचालित करता है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद वह जेल से कॉल करके लोगों को धमकी देता है। नेटवर्क से जुड़े अन्‍य गिरोहों और गैंगस्‍टरों, शॉर्प शूटरों को दिशा निर्देश भी देता है। इतना ही नहीं जेल में होने के बावजूद इसके सोशल मीडिया पर सैकड़ो आईडी लगातार सक्रिय रहती है। जेल से ही वह फेसबुक चलाता है। आए दिन उसकी की दिन चर्या की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। उसके एक इशारे पर लगभग 700 से लेकर 1000 तक शॉर्पशूटर पूरे देश में किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार रहते हैं। यही कारण है कि विरोधियों के लिए लॉरेंस जितना जेल के बाहर खतरनाक है उतना ही वह जेल में रहकर भी खतरनाक है।  लॉरेंस पुलिस को पुलिस को चकमा देने में भी महारथ हासिल है। साल 2015 में वह पंजाब पुलिस को चकमा देकर नेपाल चला गया था। बताया जाता है कि वहां से वह आधुनिक हथियार लेकर आया था। जो अपराध लॉरेंस ने नहीं किया उसका स्‍पष्‍टकरण भी वह सोशल मीडिया पर करता है।

समाज के वर्ग विशेष को बनाता है निशाना

मीडिया रिपोर्ट की माने तो वह रंगदारी और उगाही के लिए समाज के सम्‍पन्‍न वर्ग को निशाना बनाता है। इसके लिए वह बाकायदा सोशल मीडिया और इंटरनेट पर रिसर्च करता है। सम्‍बन्धित व्‍यक्ति से अपनी बात पहुंचानी हो या उसे सीधी धमकी देनी हो, लॉरेंस बिश्रनोई वॉटसअप कॉल करता है। उसके निशाने पर बड़े कारोबारी रहते हैं। रंगदारी के बदले लॉरेंस उसे निश्चिंत होकर कारोबार करने की गारंटी भी देता है।

फिल्‍म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की दे चुका है धमकी

लॉरेंस बिश्रनोई फिल्‍म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है। उसने संपत नेहरा को सलमान खान को मारने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन सलमान खान की पुख्‍ता सुरक्षा के चलते योजना असफल हो गई।  लॉरेंस बिश्‍नोई की सलमान खान से सीधी कोई दुश्‍मनी नहीं है। लॉरेंस बिश्‍नोई समाज से आता है। यह समाज काले हिरणों की पूजा करता है। जबकि सलमान खान ने काले हिरण की हत्‍या की थी। इसी मामले में सलमान खान पर जोधपुर में केस भी चल रहा है। बस यही कारण था कि लॉरेंस सलमान खान को मारना चाहता था।

छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद सामने आई अपराधिक प्रवृति

लॉरेंश बिश्रनोई की अपराधिक प्रवृति उसके कॉलेज के दिनों में लोगों के सामने आई। दरअसल, लॉरेंस ने कॉलेज की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में प्रवेश लिया था। लॉरेंस के व्‍यक्तित्‍व, उसके जीवन जीने का तरीका और मजबूत कद काठी के कारण वह जल्‍द ही छात्रों के बीच चर्चित हो गया। यही कारण था कि दोस्‍तों ने उसका नाम कॉलेज के छात्र संघ चुनाव के लिए प्रस्‍तावित किया। शुरू में लॉरेंश ने इस पर असहमति दिखाई। बाद में साथियाें के दबाव में उसने प्रस्‍ताव स्‍वीकार कर लिया। चुनाव जीतने के लिए लॉरेंस ने योजना बनानी शुरू कर दी और सबसे पहले स्‍टूडेंट आर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी नााम से एक छात्र संगठन बनाया। चुनाव में उसने सभी दांवपेंच अजमाए। लेकिन वह चुनाव नहीं जीत सका। हार ने उसके मन में कुंठा का भाव पैदा कर दिया और वह चुनाव जीतने वाले गुट से रंजिश मानने लगा। चुनाव हारने के बाद लॉरेंस का हथियार प्रेम जागृत हो उठा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो लॉरेंस कॉलेज के दिनों से ही हथियार रखने लगा था। एक बार विरोधी गुट से लॉरेंस गुट का आमना सामना हो गया और लॉरेंस ने गोली चला दी। मामला पुलिस तक पहुंचा। विरोधी गुट को सबक सिखाने के लिए वह स्‍थानीय अपराधियों के सम्‍पर्क में आया।

कई कुख्‍यात गैंगस्‍टरों से सीखे अपराध के गुर

अब तक लॉरेंस के मन में अपराध के प्रति आकर्षण इतना बढ़ चुका था कि वह किसी भी हद तक जाने को तैयार था। इस दौरान उसकी मुलाकात कुख्‍यात अपराधी जग्‍गु भगवानपुरी से हुई। उसकी संगत में आते ही लॉरेंस अपराध के नए नए तरीकों को तेजी से सीखने लगा। बता दें कि एक समय था जब जग्‍गु के नाम की तूती पंजाब की राजनीति और अपराध जगत में बोलती थी। फिलहाल बताया जा रहा है कि वह तिहाड़ जेल में बंद है। लॉरेंस की अपराध शैली कई गैंगस्‍टरों की मिली जुली हे। इसका कारण है कि उसने नरेश शेट्टीटी, नरेश संपत, और सुक्‍खा के सम्‍पर्क में आने के बाद अवैध वसूली और उगाही का बहुत बड़ा नेटवर्क बना लिया। इस नेटवर्क में देश भर के गैंगस्‍टर जुडे हुए हैं। दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्‍थान, हिमाचल, पंजाब और विदेशों में फलफूल रहे अपराधी लॉरेंस बिश्रनोई के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।

महिलाओं के साथ होने वाली घटनाएं लॉरेंस को पसंद नहीं हैं

लॉरेंस बिश्रनोई भले ही जघन्‍य अपराधों को अंजाम देता है। वह रंगदारी, हत्‍या और अवैध वसूली नेटवर्क का किंग हो। लेकिन उसकी सोशल मीडिया की पोस्‍ट से महसूस होता है कि वह महिलाओं, लड़कियों पर होने वाले अपराधों के खिलाफ है। वह लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और अपराधों करने वालों को वह चेतावनी भी देता है।

नामकरण के पीछे है दिलचस्‍प किस्‍सा

लॉरेंस नाम रखे जाने के पीछे भी दिलचस्‍प किस्‍सा है। दरअसल, जन्‍म के समय उसका चेहरे पर चमक थी। इसी के चलते मां ने बेटे का नाम लॉरेंस रख दिया। लॉरेंस ईसाइयत का शब्‍द है, जिसका मतलब होता है चमकीला। मां को क्‍या पता था कि जिस चाव से वह अपने बेटे का इतना सुन्‍दर नाम रख रही है, एक दिन वह अपराध की दुनिया का बड़ा नाम बन जाएगा। जिस नाम से वह अपने लाड़ले को बड़े चाव से पुकारती है, उसी नाम को लेने से भी लोग डरेंगे। मीडिया खबरों की माने तो महज 28 साल के लॉरेंस अपराध की दुनिया में अपना अर्धशतक पूरा कर चुका है।

कौन है लॉरेंस बिश्रनोई ?

लॉरेंस बिश्रनोई पंजाब के फजलिका में 22 फरवरी 1992 को पैदा हुआ था। पिता पुलिस में कांस्‍टेबल थे। परिवार काफी सम्‍पन्‍न था। लॉरेंस बिश्रनोई विलक्षण प्रतिभा का ध‍नी रहा है। वह खेल और पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर रहा है। जिज्ञासु और निडर प्रवृति लॉरेंस को उस रास्‍ते पर ला दिया जिसका परिवार हमेशा विरोध करता रहा।

सभी फोटो का स्रोत्र -गूगल

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button