दादरी विधानसभा

प्रॉपर्टी विवाद में बाइक सवारों ने युवक को मारी गोली, जीजा की कम्‍पनी में करता था नौकरी

Bike riders shot young man in property dispute, used to work in brother-in-law's company

Panchayat 24 : एनएच-91 पर स्थित लुहारली टोल प्‍लाजा के पास बाइक सवार तीन युवकों ने एक अन्‍य बाइक सवार को बीते बुधवार देर रात गोली मार दी। पीडित को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्‍सकों के अनुसार पीडित की हालत खतरे से बाहर है। मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले को प्रथम दृश्‍टया संदिग्ध मान रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला दादरी थाना क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार मूलरूप से साहिबाबाद के शालीमार गार्डन निवासी बॉबी सिकन्‍द्राबाद स्थित जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एपीएस नामक कम्‍पनी में नौकरी करता है। यह कम्‍पनी उसके जीजा शाहिद की है। बीते बुधवार लगभग 11 बजे बॉबी अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। लुहारली टोल प्‍लाजा के करीब पहुंचे ही अपाचे बाइक सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसे गोली मार दी। गोली बॉबी के कंधे में लगी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीडित को उपचार के लिए अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया गया। पीडित पक्ष ने अब्‍दुल वाहिद सहित दो अन्‍य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि बॉबी अपने जीजा शाहिद की जिस कम्‍पनी में नौकरी करता है, उसमें अब्‍दुल वाहिद भी पार्टनर है। पिछले कुछ समय से उनके बीच विवाद चल रहा है। इसी विवाद में उसको गोली मारी गई है। वहीं, पुलिस घटनास्‍थल से जुड़े सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। जल्‍द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button