राष्ट्रीय

नाबालिग से दुष्‍कर्म : दो युवकों को जिंदा जलाया, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Rape of a minor: Two youths burnt alive, one dead, the other in critical condition

Panchayat24.com : नाबालिग से दुष्‍कर्म के दो आरोपियों को पीडि़त परिजनों द्वारा जमकर पीटे जाने के बाद जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों आरोपियों को गंभीर हालत में उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान चिकित्‍सकों ने एक आरोपी युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे आरोपी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद तनाव पैदा हो गया है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। मामला झारखण्‍ड़ राज्‍य के गुमला जिले का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

गुमला जिले के वसुआ अंबाटोली गांव निवासी एक नाबालिग लड़की अपने माता पिता के साथ भंडारा में रहने वाले अपने एक रिश्‍तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी। बुधवार को घर लौटते समय उन्‍हें रास्‍ते में देर हो गई और उन्‍हें बस नहीं मिली। तभी वहां से पड़ोस के गांव पोकटोली गांव के रहने वाले आशीष उरांव और सुनील उरावं गुजर रहे थे। परिचित होने के कारण नाबालिग के पिता ने उनसे बेटी को रास्‍ते में उनके घर छोड़ने की बात कही।

पिता के परिचित होने के कारण नाबालिग भी दोनों युवकों के साथ बाइक पर सवार हो गई। दोनों युवक नाबालिग को सुनसान स्‍थान पर ले गए और उससे बारी-बारी दुष्‍कर्म किया। कुकर्म के बाद दोनों आरोपियों ने पीडिता को उसके घर छोड़ दिया। माता पिता के घर पहुंचने पर पीडिता ने परिजनों को अपने साथ हुई सारी घटना बता दी। गुस्‍साए पीडित परिजन आरोपियों के गांव पहुंच गए और उनके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं दोनों आरोपियों को जबरन अपने गांव ले आए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों आरोपियों के साथ यहां भी जमकर मारपीट की गई। बाद में उनके ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी। दोनों आरेापी आग से बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में दोनों को उपचार के लिए सदर अस्‍प्‍ताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्‍सकों ने उन्‍हें रिम्‍स के लिए रेफर कर दिया, जहां आरेापी  सुनील उरांव की मौत हो गई, जबकि आशीष उरांव की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद दो गांवों में तनाव

पोकटोली गांव के लोगों को जब दोनों युवकों के जिंदा जलाए जाने की सूचना मिली तो ग्रामीणों आक्रोशित हो गए। आरोपियों के गांव के लोग पीडिता के गांव अंबाटोली की ओर चल पड़े। पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। पुलिस ने सभी ग्रामीणों को अंबाटोली पहुंचने से पूर्व ही रास्‍ते में रोक लिया। घटना के बाद दोनों गांवों के बीच भारी तनाव पैदा हो गया हे। हालात को देखते हुए गांवों में भारी पुलिस बल तैनात है।

Related Articles

Back to top button